Honor 200 Smart: दिग्गज टेक कंपनी ऑनर ने लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor 200 Smart को ग्लोबली पेश कर दिया है। यह मोबाइल फोन जर्मनी में लॉन्च हुआ है जिसे मिड रेंज में उतारा गया है। इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6.8-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है साथ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5,200एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। आइए विस्तार से इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, कीमत और रिविव के बारे में जानते हैं….
Honor 200 Smart के स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स में सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें तो Honor 200 Smart में 2412 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.8-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह स्क्रीन टीएफटी एलसीडी पैनल वाली है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 850निट्स पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। प्रोसेसर की बात करें तो प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.95गीगाहर्ट्ज़ से लेकर 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल फोन एड्रेनो 613 जीपीयू सपोर्ट करता है। वहीं, Honor 200 Smart स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो मैजिकओएस 8.0 के साथ मिलकर काम करता है।
Honor 200 Smart का कैमरा एवं बैटरी सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी दिया गया है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर का सपोर्ट भी दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Honor 200 Smart में 5 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है।
वहीं, पावर बैकअप की बात करें तो Honor 200 Smart मोबाइल फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5,200एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद यह मोबाइल 55 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम या 19 घंटे की ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग बैकअप प्रदान करने में सक्षम है। वहीं फोन की बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए नए Honor Smartphone में 33वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।
Honor 200 Smart की कीमत
कीमत की बात करें तो फोन मिडनाइट ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में आया है। फोन हॉनर ग्लोबल की आधिकारिक वेबसाइट पर €219.90 (₹20,500 लगभग) की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसकी बिक्री विभिन्न कंपनी जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजन पर होगी। इसके अलावा ऑनर के वेबसाइट पर भी इसे खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: HONOR Magic 6 Pro Review in Hindi, Features, Price Details