HONOR Magic 6 Pro Review in Hindi, Features, Price Details

Honor has launched HONOR Magic 6 Pro phone for its Indian customers. Let's know its features, price and detailed review.

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 4 Min Read
4 Min Read
HONOR Magic 6 Pro Review
8.5 Very Good
Review Overview

HONOR Magic 6 Pro Review in Hindi: HTECH ने भारत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन HONOR Magic 6 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह भारत में ब्रांड का अब तक का सबसे तगड़ा डिवाइस है। चीन में लॉन्च होने के बाद भारत में इस फोन को लॉन्च कर दिया है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप लगा है, जिससे यह बहुत तेज चलता है। ब्रांड का दावा है कि HONOR Magic 6 Pro कैमरा, सेल्फी, डिस्प्ले, ऑडियो और बैटरी के लिए पांच DXOMARK 2024 गोल्ड लेबल पाने वाला पहला स्मार्टफोन है।

HONOR Magic 6 Pro Design

डिजाइन की बात करें तो इस फोन का लुक तथा डिजाइन शानदार है। डिस्प्ले के लिए इस फोन में 6.8 इंच OLED 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो 120hz अडैप्टिव डायनेमिक रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसमें डॉल्बी विजन और ऑनर का नैनो क्रिस्टल शील्ड भी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह स्क्रीन को गिरने से बचाता है। इसके अलावा 10.7 मिलियन कलर, डॉल्बी विजन, एचडीआर विविद तकनीक का सपोर्ट मिल जाता है।

- Advertisement -

HONOR Magic 6 Pro Performance

परफार्मेंस की बात करें तो इस फोन में क्वाल्कॉम का सबसे अच्छा प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लगा है और इसमें एड्रेनो 750 ग्राफिक्स चिप भी है जो गेम खेलने और वीडियो देखने के लिए बहुत अच्छी है। आप की जानकारी के लिए बता दें कि यह अब तक का कॉलकाम का सबसे तेज प्रोसेसर है। जिसमें यूजर्स को 3.3GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड मिल जाती है। इसके साथ इस फोन में 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज से लैस कर दिया है।

- Advertisement -
HONOR Magic 6 Pro Review in Hindi
HONOR Magic 6 Pro

HONOR Magic 6 Pro Camera & Battery

कैमरा सेटअप की बात करें तो हॉनर ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 180MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस, 50MP का मेन और 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। वहीं, बैटरी बैकअप की बात करें तो Honor Magic 6 Pro में 5600mAh की बैटरी मौजूद है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।

HONOR Magic 6 Pro Price

कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में ऑनर के फ्लैगशिप स्मार्टफोन मैजिक 6 प्रो को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है।डिवाइस के 12जीबी रैम +512जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है। आप इसे 15 अगस्त से अमेजन, दुकानों और हॉनर की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। हॉनर मैजिक 6 प्रो दो रंगों में आता है – काला और हरा।

- Advertisement -
HONOR Magic 6 Pro Review in Hindi, Features, Price Details
HONOR Magic 6 Pro

 

HONOR Magic 6 Pro Pros & Cons

Pros

  • प्रोसेसर
  • कैमरा

Cons

  • डिस्प्ले

HONOR Magic 6 Pro Review in Hindi

रिविव की बात करें तो इस फोन के बारे में जितना कहें उतना कम हैं। फोन काफी शानदार है। इसमें दमदार फीचर्स दिए गए हैं जो इस फोन को काफी खास बनाते हैं। ब्रांड का अब तक के सबसे बढ़िया और पावरफुल स्मार्टफोन है। ऐसे में अगर आप इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप बेसक इस फोन के पीछे जा सकते हैं।

 Read More: Honor 200 series Review in Hindi, Features, Price

Review Overview
Very Good 8.5
Performance 8.5 out of 10
Design 8.5 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
1 Review