Infinix Smart 9HD: दिग्गज ब्रांड इनफिनिक्स ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। यह स्मार्टफोन Infinix Smart 9HD होने वाला है जिसे 28 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने खुद पुष्टि की है। दरअसल, Infinix Smart 9HD की माइक्रोसाइट को Flipkart पर लाइव किया गया है। इसमें कंफर्म किया गया है कि स्मार्टफोन भारत में 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। बताते चलें कि Infinix ने पिछले साल दिसंबर में नाइजीरिया में इस फोन को पेश किया था। Smart 9 HD को नाइजीरिया में करीब $90 (लगभग 7,787 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
Infinix Smart 9HD India Launch
Infinix Smart 9HD की माइक्रोसाइट को Flipkart पर लाइव किया गया है। इसमें कंफर्म किया गया है कि स्मार्टफोन भारत में 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इसी के साथ इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से भी पर्दा उठ गया है। कंपनी इस फोन को लेकर दावा करती है कि फोन अपने सेगमेंट में सबसे ड्यूरेबल होगा। Infinix ने दावा किया है कि Smart 9 HD को 2,50,000 बार ड्रॉप-टेस्ट किया गया है और यह पानी के छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटेड बिल्ड के साथ आता है।
Infinix Smart 9 HD Features
Display | 6.7 Inches, HD+ Display, 90Hz |
Processor | MediaTek Helio G50 Octa-core |
Camera | 13 MP, 8 MP |
Battery | 5,000mAh |

Infinix Smart 9HD Processor and Memory
स्मार्टफोन को 6.7-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इस स्क्रीन पर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 500nits ब्राइटनेस आउटपुट प्राप्त होगा। चिपसेट की बात करें प्रोसेसिंग के लिए Infinix Smart 9HD में मीडियाटेक का हीलियो G50 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर चलने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही यह फोन एंड्राइड 14 को सपोर्ट करेगा। Infinix Smart 9 HD को भारत में 3GB रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 3GB वर्चुअल रैम तकनीक भी होगी जो इसे मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ 6GB रैम की पावर प्रदान करेगी।
Infinix Smart 9HD Camera and Battery
फोटोग्राफी के लिए Infinix का Infinix Smart 9HD डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इसके बैक पैनल पर AI लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। पावर बैकअप के लिए Infinix Smart 9HD में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज पर इस फोन में 8.6 घंटे की गेमिंग या 14.5 घंटे की वीडियो प्लेबैक टाइमिंग मिल सकती है। इस फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट होगा।
Infinix Smart 9 HD Price in India
Infinix Smart 9HD लो बजट डिवाइस होगा। कंपनी की ओर से Infinix Smart 9 HD Price की जानकारी अभी नहीं दी गई है लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स का यह अनुमान है कि इस मोबाइल का रेट 8,000 रुपये के करीब हो सकता है।Infinix Smart 9HD की सेल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर होगी। बताते चलें कि स्मार्ट 9एचडी Mint Green, Coral Gold और Metallic Black कलर में बिकेगा।
ये भी पढ़ें: Infinix Hot 50 5G Launch Date in India: शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा यह फोन