itel S24 Ratings and Reviews in hindi

Ratings wala : Ratings and Reviews

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 5 Min Read
5 Min Read
itel S24review
6.5 Good
Review Overview

itel S24 : दिग्गज टेक कंपनी आईटेल ने ग्लोबली एक धांसू स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है जिसका नाम itel S24 है। फिलहाल इसे वैश्विक स्तर पर पेश किया गया है जहां उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी कदम रखने वाला है। रिपोर्ट्स की माने तो यह आने वाले कुछ समय में भारत सहित अन्य मार्केट में भी एंट्री ले सकता है। इस फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है।

हालांकि अभी कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन खास बात ये है कि itel S24 मात्र 8.3 मिमी डायमेंशन वाला काफी पतला फोन है इसका वजन केवल 192 ग्राम है। डिवाइस में GPT AI असिस्टेंट और डायनेमिक बार की पेशकश भी इसे काफी खास बनाती है।

- Advertisement -
itel S24 Ratings and Reviews in hindi
itel S24

itel S24 के फुल स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

इस फोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी, वर्चुअल रैम और भी कई तरह के स्मार्ट फीचर्स इसमें दिए गए हैं। यह फोन बजट में रहने वाला है क्योंकि इसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम बताया जा रहा है। आइए, विस्तार से इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशन को विस्तार से जानते हैं।

सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो itel S24 में यूजर्स को 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिल रहा है। इस पर 1612 x 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 480 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट की सुविधा दी जा रही है। स्क्रीन पर पंच होल डिजाइन देखने को मिलता है।

- Advertisement -

फोन

Itel S24

डिस्प्ले

6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले

प्रोसेसर

मीडियाटेक हेलियो जी91 अल्ट्रा पावर

कैमरा

सैमसंग HM6 ISOCELL 108 MP

बैटरी

5000mAh, 18W Type-C Quick Charge

itel S24 का प्रोसेसर और स्टोरेज

प्रोसेसर की बात करें तो itel S24 में मीडियाटेक हेलियो जी91 अल्ट्रा पावर चिपसेट लगाया है जो कि काफी पावरफुल है। यूजर्स को गेमिंग में किसी भी तरह की कमी नहीं आएगी। यही नहीं बढ़िया ग्राफिक्स एक्सपीरियंस के लिए फोन में माली-जी52 एमसी2 जीपीयू भी है। ये हैंडसेट itel OS 13 ओएस पर काम करता है। डाटा तथा स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी तक का स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ 8जीबी वर्चुअल रैम की सुविधा है।

itel S24 Ratings and Reviews in hindi
itel S24

itel S24 का कैमरा सेटअप तथा बैटरी बैकअप

itel S24 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में डुअल कैमरा दिया गया है। जिसमें सैमसंग HM6 ISOCELL 108 MP का प्राइमरी कैमरा लेंस मिल रहा है। यह शानदार फोटो लेने के लिए 3x इन-सेंसर जूम तकनीक सपोर्ट वाला है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

- Advertisement -

वहीं, पावर बैकअप के लिए itel S24 में ब्रांड ने 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसे जल्दी चार्ज करने के लिए 18W Type-C Quick Charge तकनीक मिल जाती है। इसमें 49 दिन का स्टैंडबाय, 7 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम और 5 घंटे का गेमिंग टाइम मिलने का दावा किया गया है।

itel S24 की कीमत

कीमत के बारे में अगर आप सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर फिलहाल itel S24  के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में खुलासा किया है। कीमत का पता चलते ही इस पोस्ट में उसे अपडेट किया जाएगा। कलर के विकल्प को देखें तो इसमें तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। डॉन व्हाइट, कोस्टलाइन ब्लू और स्टारी ब्लैक जैसे कलर में इस फोन को खरीद सकते हैं। आने वाले दिनों में इसके और भी कलर वेरिएंट आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : POCO X6 Neo 5G Ratings and Review in Hindi

Cheapest Cars in India : ये हैं देश की Top 5 सबसे सस्ती कारें

Blackview Oscal Modern 8 Review : कैमरा को लेकर गच्चा खा गई कंपनी

ASUS Zenfone 11 Ultra Review in Hindi, Features Price

Review Overview
Good 6.5
Performance 6 out of 10
Design 7 out of 10
Gaming 6.5 out of 10
Quality 6.5 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
1 Review