Ola AI Chatbot Krutrim : कैब सर्विस कंपनी ओला के फाउंडर भविश ने आज भारत की अपनी मेड इन इंडिया AI Chatbot सर्विस कृत्रिम (Krutrim) को पेश कर दिया है।ओला के फाउंडर भविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने इसकी लॉन्च की जानकारी दी। कृत्रिम को आज यानी 26 फरवरी को पब्लिक बीटा में लॉन्च कर दिया है। इसका मतलब है कि अब आम यूज़र्स भी इस सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। ये चैटजीपीटी (ChatGPT) और जेमिनी (Gemini) जैसे अमेरिकन AI Chatbot सर्विस को टक्कर देगा।
ओला के फाउंडर ने दी जानकारी
ओला के फाउंडर भविश अग्रवाल ने इस बारे में जानकारी दी। Ola AI Chatbot Krutrim के बारे में बताते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्हें अहम जानकारी दी। इसे उन्होनें भारत का पहला फुल-स्टैक एआई सॉल्यूशन बताया है, जिसे खासकर भारत और भारतीयों के लिए बनाया गया है। उन्होनें लिखा,
यह हमारे लिए सिर्फ एक शुरुआत है और यह हमारा फर्स्ट जेनरेशन प्रॉडक्ट है। अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है और हमे इसे भी बेहतर करते जाएंगे।
Krutrim को लेकर बड़ा दावा
इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि समय के साथ इसमें काफी सुधार भी देखने को मिलेगा। Ola AI Chatbot Krutrim अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, बंगाली, मराठी, कन्नड़, गुजराती और यहां तक कि हिंग्लिश (हिंदी और अंग्रेजी का मिश्रण) सहित 10 से अधिक भारतीय भाषाओं में यूजर्स की मदद करेगा।
Ola AI Chatbot Krutrim का मतलब क्या है?
संस्कृत में ‘आर्टिफिशियल’ का मतलब ‘कृत्रिम’ होता है। मार्केट में इसके दो मॉडल आएंगे जिनमें बेस मॉडल और प्रो मॉडल शामिल हैं। ठीक उसी तरह जैसे चैटजीपीटी काम करता है। यह सवालों का आसान सा जवाब तलाशने की कोशिश करेगा। इसका इस्तेमाल करने करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर कर सकते हैं..
प्रयोग करें : Krutrim की वेबसाइट पर जाएं
ChatGPT और Gemini का मार्केट में दबदबा
देखा जाए तो भारत समेत पूरी दुनिया में पिछले कुछ महीनों से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी ने अपने पैर काफी तेजी से फैलाने शुरू कर दिए हैं। इसका क्रेज और इस्तेमाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी का नतीजा है कि चैटबॉट जैसी कई सर्विस अब लोगों की जरूरत बनती जा रही है। अमेरिका की एआई कंपनी OpenAI ने सबसे ChatGPT नाम की चैटबॉट सर्विस को सबसे पहले लॉन्च करके काफी लोकप्रियता हासिल की।
इसके बाद दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने भी इस पर काम किया और अपनी एआई चैटबॉट सर्विस लॉन्च की, जिसका नाम Gemini रखा गया। इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है जिसका नाम कृत्रिम (Ola AI Chatbot Krutrim) है।
देश का पहला एआई यूनिकार्न है कृत्रिम?
Ola AI Chatbot Krutrim को Krutrim Si Designs के द्वारा डेवलप किया गया है। ये भाविश अग्रवाल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वेंचर है। इस मॉडल को 2 लाख करोड़ टोकन या पीस पर ट्रेन किया गया है। ये लॉन्च कृत्रिम द्वारा 1 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 50 मिलियन डॉलर की फाइनेंसिंग का खुलासा करने के एक महीने बाद हुआ है, जो 2024 में देश का पहला स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन जाएगा। कंपनी ने उल्लेख किया कि यह देश का पहला एआई यूनिकॉर्न है।
क्या है यह एआई चैटबॉट ?
AI चैटबॉट की बात करें तो ये स्पेसिफिक ट्रिगर्स और एल्गोरिदम के आधार पर काम करते हैं। समान्यत: चैटबॉट, एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो यूजर के सवालों को समझने और उनका जवाब देने के लिए नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है। साथ ही Ola AI Chatbot Krutrim ह्यूमन लैंगवेज को भी फॉलो करता है। आपको बता दें कि जेनरेटिव एआई के अलावा कंपनी एआई क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम कर रही है।
ये भी पढ़ें : Google’s Audiomojis Feature : गूगल ला रहा है Audiomojis फीचर