Poco F6 Review in Hindi, Features, Price, Ratings: दिग्गज मोबाइल ब्रांड पोको ने आज दोपहर 4:30 बजे Poco F6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है कि Poco F6 मॉडल Xiaomi द्वारा चीन में लॉन्च किए जाने वाले Redmi Note 13 Turbo का ही रीब्रांडेड वर्जन है। वाइल्ड बूस्ट ऑप्टिमाइजेशन 3.0, पोको आइसलूप सिस्टम जैसे कई फीचर्स इस फोन में मिलने वाले हैं। अगर आप भी एक नए फोन को खरीदना चाहते हैं और पोको के फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है। पोको के इस मोबाइल को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। आप चाहें तो इस फोन को घर ला सकते हैं। आइए विस्तार से इसके फीचर्स, कीमत के साथ-साथ Poco F6 Review in Hindi के बारे में जानते हैं…
Poco F6 Design
पोको के इस फोन में डिजाइन को लेकर कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें अन्य पोको मिड-रेंज फोन की तरह ही Curved Edges और एक बॉक्सी डिजाइन के साथ पीछे की तरफ दो बड़े कैमरा सेंसर मिलते हैं। पोको F6 डिस्प्ले को “Unparalleled” बताया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी ने Poco F6 को मेटल बॉडी के साथ पेश किया है। डिस्प्ले के स्क्रीन में Gorilla Glass Victus का सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में फोन (Poco F6 Review in Hindi) का डिजाइन ऑडनरी है।
Poco F6 Performance
कंपनी का दावा है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 ने AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में 1.5 मिलियन से ज्यादा स्कोर हासिल किया है। इसमें एक हाई परफॉर्मेंस-कॉर्टेक्स-एक्स4 फ्लैगशिप कोर और एक एड्रेनो 735 जीपीयू है, जो शानदार यूजर एक्सपीरियंस देगा। इसके अलावा, इस फोन में दोहरे स्टीरियो स्पीकर, LPDDR5x रैम, UFS 4.0 स्टोरेज, डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट रहने वाला है। कुल मिलाकर Poco F6 Review in Hindi का परफार्मेंस काफी अच्छी है।
ये भी पढ़ें:
Poco F6 Features
POCO F6 में 6.67 इंच की स्क्रीन हो सकती है। ये स्क्रीन AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट मिलेगा। साथ ही, इसकी टच सेंसर 480Hz की होगी। पोको F6 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जो LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। ये एक नया फोन है, इसलिए इसमें Android 14 के साथ नया HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम होगा।
फोन | फीचर्स |
डिस्प्ले | 6.67 इंच,एमोलेड |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 |
कैमरा | 50MP, 20MP |
बैटरी | 5,000mAh |
Poco F6 Camera and Battery
फोटोग्रॉफी की बात करें तो फोन में 50MP का मेन कैमरा होगा जो 4K 60fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकेगा। इसके पीछे एक 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर भी हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसके अलावा, पोको F6 में 90W टर्बोचार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी होगी। पोको का दावा है कि ‘बूस्ट चार्जिंग स्पीड’ फीचर की बदौलत F6 90W चार्जर का यूज करके लगभग 35 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। ऐसे में फोन (Poco F6 Review in Hindi) के फीचर्स अच्छे हैं।
Poco F6 Review in Hindi
कुल मिलाकर अगर इसकी (Poco F6 Review in Hindi) रिविव की बात करें तो पोको के इस फोन में डिस्प्ले, प्रोसेसर, वाइल्ड बूस्ट ऑप्टिमाइजेशन 3.0, पोको आइसलूप सिस्टम जैसे कई तमाम फीचर्स काफी सही दिए गए हैं। हालांकि, कैमरा को 64MP तक दिया जा सकता है। बैटरी पावर बैकअप को भी बढ़ाया जा सकता था। अगर आप गेंमिंग, बड़ी डिस्प्ले जैसे फीचर्स ढूंढ रहे हैं तो आप इसके लिए जा सकते हैं।
कविता और शायरी के लिए आप हमारे दूसरे वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं। Click here – Poems wala