Realme 14 5G Review in Hindi: टेक ब्रांड रियलमी ने अपने एक और नए फोन Realme 14 5G को लॉन्च किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डिज़ाइन और परफॉर्मेंस है। फोन में बड़ी बैटरी और तगड़ा प्रोसेसर भी है। फिलहाल यह फोन थाईलैंड में लॉन्च की गई है। हइसमें BGMI के लिए 90fps सपोर्ट भी है। और गेमिंग के अनुभव को और बूस्ट करने के लिए आप इस फोन में मौजूद GT Boost जे फीचरों जैसे AI Motion Control, AI Ultra Touch Control, इत्यादि का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं फोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में। तथा हम देखेंगे Realme 14 5G Review हिंदी में.
Realme 14 5G Design & Looks
सबसे पहले अगर Realme 14 5G Design & Looks की बात करें तो रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। फोन का डिस्प्ले 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Realme 14 5G Review में साइड की तरफ बेजेल्स काफी कम दिया गया है। ऐसे में लुक्स कुछ खास नहीं है, लेकिन इसकी बिल्ड क्वॉलिटी काफी शानदार नजर आती है।
Realme 14 5G Performance
परफॉर्मेंस की बात करें तो Realme के इस फोन में Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर है, जो अब तक कम ही फोनों में नज़र आया है और इसके साथ इसमें 12GB की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। ये स्टोरेज आपको कुछ हैवी गेम्स डाउनलोड करने के लिए काफी है। इसके अलावा गेमिंग के दौरान Realme 14 5G Review गर्म न हो इसीलिए इसमें 6050mm² एरोस्पेस ग्रेड कूलिंग सिस्टम भी है।
इसके अलावा इसमें BGMI के लिए 90fps सपोर्ट भी है। और गेमिंग के अनुभव को और बूस्ट करने के लिए आप इस फोन में मौजूद GT Boost जे फीचरों जैसे AI Motion Control, AI Ultra Touch Control, इत्यादि का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Realme 14 5G Price
रियलमी का यह फोन THB 13,999 (लगभग 35,300 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन का टॉप वेरिएंट THB 15,999 (लगभग 40,400 रुपये) में आता है। Realme 14 5G Review फोन 12GB रैम + 256GB और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसे मेचा सिल्वर, स्ट्रॉम टाइटैनियम और वॉरियर पिंक कलर में खरीदा जा सकता है।

Realme 14 5G Features
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें फीचर्स नॉर्मल फोन की तरह ही है। लेकिन, Realme 14 5G Review में थर्मल मैनेजमेंट का ध्यान रखा गया है। इसके अलावा कंपनी के अनुसार, फोन GT बूस्ट फीचर AI मोशन कंट्रोल और AI अल्ट्रा टच कंट्रोल जैसे AI-पावर्ड एन्हांसमेंट प्रदान करता है, जबकि एंटीना एरे मैट्रिक्स 2.0 सबवे और अंडरग्राउंड गैरेज जैसे चुनौतीपूर्ण वातावरण में 30% स्मूथ कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है।
Realme 14 5G Camera
कैमरे की बात करें तो Realme 14 5G Review स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ एक सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
Realme 14 5G Battery
Realme 14 5G को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस IP66, IP68 और IP69 डस्ट और वाटर-रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई हैं। यह फोन थर्मल मैनेजमेंट के लिए 6,050mm² VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ आता है।
Realme 14 5G Pros & Cons
Pros:
- GT Boost feature, AI Motion Control
- AI Ultra Touch Control
- 6,050mm² VC liquid cooling system
- The phone has IP66, IP68 and IP69 ratings
Cons:
- Screen-to-body ratio 92.65 percent
- 50-megapixel primary rear camera
Realme 14 5G Review (Early)
Realme 14 5G Review की बात करें तो फोन कई मामलों में शानदार है। हालांकि, यह शुरुआती रिविव है, जिसका ध्यान रखना सभी यूजर्स के लिए जरूरी है। हम यहां इसकी कीमत को ध्यान में रखते हुए इसके फीचर्स और बाकी अन्य चीजों को जज करते हैं। ऐसे में फीचर्स नॉर्मल हैं। हालांकि, कई जगहों पर एआई का इस्तेमाल इस फोन को रोमांचक बनाता है। इसका डिजाइन काफी हद तक Realme Neo 7x की तरह है। लुक्स शानदार है।
गेमिंग फोन है जिससे गेमिंग करते वक्त कोई दिक्कत नहीं आने वाली है। हमारी बात मानें तो अगर आप रियलमी का फोन चाहते हैं और गेमिंग करना चाहते हैं। साथ ही आपका बजट इस चीज को अनुमति देता है तो आप इस फोन के पीछे जा सकते हैं।
Read More: Realme V60 Pro Review in Hindi, Features, Price Details