Realme V60 Pro Review in Hindi, Features, Price Details

Realme V60 Pro Review in Hindi: Realme has launched its new phone Realme V60 Pro. This phone has been launched in China at present. This phone can be launched in India soon.

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin
5 Min Read
Realme V60 ProReview
Highlights
  • फोन का डिजाइन रियलमी C75 जैसा ही है, जो निराशाजनक है
  • तीन कैमरे के साथ आता है यह फोन जिसका मेन कैमरा 50MP है
  • फोन को आप रॉक ब्लैक, लकी रेड और ऑब्सीडियन गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं
7.7 Good
Review Overview

Realme V60 Pro Review in Hindi: रियलमी ने अपने नए फोन को Realme V60 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह फोन लेटेस्ट रियलमी वी60 सीरीज का ही हिस्सा है, इसे आप लेटेस्ट रियलमी वी60 मॉडल के तौर पर भी देख सकते है। हालांकि, Realme V60 Pro स्मार्टफोन अभी सिर्फ चीनी स्मार्टफोन मार्केट में ही लॉन्च हुआ है, लेकिन बहुत ही जल्द यह स्मार्टफोन भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में भी लॉन्च हो सकता है। आइए जानते है कि रियलमी के नए फोन में आपको क्या मिलता है और यह किस प्राइस में आपको मिलेगा। इसके अलावा इसके विस्तार से Realme V60 Pro Review in Hindi के बारे में जानेंगे…

Realme V60 Pro Look & Design

सबसे पहले अगर लुक और डिजाइन की बात करें तो Realme V60 Pro Review in Hindi फोन देखने में बाकी फोन की तरह ही है। तीन कैमरे दिए गए हैं जिसके ऊपर में एक फ्लैश लाइट भी दिखता है। थोड़ा बॉक्सी टाइप आपको यह फोन लग सकता है।  रियलमी V60 Pro एक ड्यूल सिम मोबाइल रियलमी V60 Pro का डायमेंशन 165.69 x 76.22 x 7.99mm (height x width x thickness) और वजन 196.00 ग्राम है। यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.67-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1604 पिक्सल (HD+) है।

- Advertisement -
Realme V60 Pro Review in Hindi, Features, Price Details
Realme V60 Pro

Realme V60 Pro Performance

परफार्मेंस की बात करें तो रियलमी V60 Pro 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा Realme V60 Pro Review in Hindi फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। वहीं, प्रोसेसर की बात करें तो फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर ही मिलता है। यही प्रोसेसर बेस मॉडल रियलमी वी60 और रियलमी वी60एस में भी मिला है। इसके अलावा फोन में आपको 12GB की रैम और 512GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है।

- Advertisement -

Realme V60 Pro Camera Setup

रियलमी वी60 प्रो के कैमरा की बात करें तो इस फोन में आपको एक 50MP का कैमरा मिलता है, हालांकि Realme V60 Pro Review in Hindi में एक अन्य कैमरा को भी शामिल किया गया है, जो LED फ्लैश से लैस है। सेल्फ़ी के लिए इस फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है। कनेक्टिविटी के लिए रियलमी V60 Pro में वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी है। दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी है।

फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा इस फोन में आपको IP68+IP69 रेटिंग भी मिल रही है, जो फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाती है।

- Advertisement -

Realme V60 Pro Price

फोन के कीमत की बात की जाए तो चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने चीन में रियलमी वी60 प्रो को कई अलग अलग कलर ऑप्शन में लांच किया है, इसे आप रॉक ब्लैक, लकी रेड और ऑब्सीडियन गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं। Realme V60 Pro Review in Hindi की शुरुआती कीमत 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज के लिए 1599 युआन यानि लगभग 18,680 रुपये के आसपास है। इसके अलावा 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 1799 युआन यानि लगभग 21,000 रुपये के आसपास है। फोन को चीन में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, इसे आप आसानी से खरीद सकते हैं।

Realme V60 Pro Review in Hindi, Features, Price Details
Realme V60 Pro

Realme V60 Pro Pros and Cons

Pros

  • एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
  • 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Cons

  • 4G कनेक्टिविटी
  • Look and Design

Realme V60 Pro Review in Hindi

फोन के रिविव की बात करें तो फोन की डिजाइन आपको पसंद नहीं आ सकती है। फोन का डिजाइन रियलमी C75 जैसा ही है, जिसे हाल ही में वियतनाम में पेश किया गया था। इसके अलावा वह थोड़ा बॉक्सी सा लगता है। वहीं, कैमरा क्वालिटी भी उतना खास नहीं है। इसके अलावा दोनों सिम 4जी सपोर्ट करता है। इस फोन में 5जी का मजा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, यह फोन थोड़ा हल्का जरुर है।


ये भी पढ़ें: 

Realme C63 5G Review in Hindi, Features, Price

Realme 13 Pro 5G Series Review in Hindi, Features, Price

Realme Narzo N61 Review in Hindi, Features, Price

Review Overview
Good 7.7
Looks and Design 7 out of 10
Performance 8 out of 10
Camera 8 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
Leave a review