Realme Narzo N61 Review in Hindi, Features, Price

Realme Narzo N61 has been launched in India. Let's know its features, price and review

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 4 Min Read
4 Min Read
Realme Narzo N61Review
Highlights
  • Realme ने भारत में एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है
  • Realme Narzo N61 की पहली सेल 6 अगस्त को होगी
  • 10,000 रुपये से कम है Realme Narzo N61 की कीमत
7.8 Average
Review Overview

Realme Narzo N61 Review in Hindi: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने Realme Narzo N61 स्मार्टफोन को भारत में 29 जुलाई 2024 की दोपहर 12 बजे लॉन्च कर दिया गया है। बहुत दिनों से इस फोन की लॉन्च को लेकर तैयारी की जा रही थी। यूजर्स को काफी लंबे समय से इस बजट फोन का इंतजार था। अब फाइनली कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। आज हम इस लेख में Realme Narzo N61 की डिटेल्ड रिविव के बारे में जानेंगे। इसके अलावा इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में भी आपको जानकारी देने वाले हैं।

Realme Narzo N61 Features

सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो Realme के इस सस्ते 4G स्मार्टफोन में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 90Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन का डिस्प्ले 1600 x 720 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करता है और इसमें 450 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में प्रोसेसर की बात करें तो फोन UNISOC T612 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको 6GB RAM + 6GB Dynamic RAM का सपोर्ट मिलता है। फोन की स्टोरेज 128GB की है। यह फोन Android 14 बेस्ड realme UI पर काम करता है।

- Advertisement -
Realme Narzo N61 Review in Hindi
Realme Narzo N61

Realme Narzo N61 Camera

फोटोग्राफी के लिए इस फोन Realme Narzo N61 में 32MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में हमें 5000mAh की बैटरी देखने को मिलती है। 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। एक बार चार्ज करने पर आप स्मार्टफोन को 1.2 दिन तक चला सकते हैं। फोन में डुअल बैंड 4G सिम कार्ड का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Realme Narzo N61 Updates

कंपनी का कहना है कि यह बजट फोन TUV Rheinland High Reliability सर्टिफाइड है। साथ ही इसमें Armourshell Protection दिया गया है, यानी कि, खराब वातावरण में भी यह फोन शानदार तरीके से काम करने में सक्षम है। स्मार्टफोन के अंदर रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर दिया गया है। इसमें हाथ गीले होने के बावजूद फोन पर टच कर पाएंगे और काम कर पाएंगे। इसमें और भी कई तरह के अपडेट सामने आने वाले हैं।

- Advertisement -
Realme Narzo N61 Review in Hindi
Realme Narzo N61

Realme Narzo N61 Price

कीमत की बात करें तो Realme Narzo N61 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये रखी है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 8,499 रुपये में आता है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन उपलब्ध है जिसमें Voyage Blue और Marble Black शामिल हैं। इस फोन की पहली सेल में कंपनी के द्वारा 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। फोन की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 6 अगस्त को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी।

Realme Narzo N61 Review in Hindi

Realme Narzo N61 के रिविव की बात करें तो कुल मिलाकर यह फोन अच्छा है। बजट फोन के हिसाब से सारे जरुरी फीचर्स इसमें दिए गए हैं। आपको नॉर्मल यूज में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने वाली है। नार्जो सीरीज के अंतर्गत और भी फोन हैं, अगर आप इसे नहीं खरीदना चाहते हैं तो इस सीरीज के तरत आने वाली और फोन को देख सकते हैं।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें: Realme GT 6T 5G Review in Hindi, Features, Price

Review Overview
Average 7.8
Performance 8 out of 10
Design 8.5 out of 10
Look 7 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
1 Review