Realme C63 5G Review in Hindi, Features, Price

Realme has launched its latest budget smartphone Realme C63 5G. Let's see its review

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 4 Min Read
4 Min Read
Realme C63 5GReview
7.2 Good
Review Overview

Realme C63 5G Review in Hindi, Features, Price: रियलमी ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन रियलमी C63 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये रखी है। इ, फोन के साथ ऑफर्स और डिस्काउंट पर 1500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलने वाली है। थी। इससे पहले कंपनी ने Realme C65 5G को बजट प्राइस में लॉन्च किया था। इस रेंज में यह Infinix, Lava, itel, Redmi, Poco जैसे ब्रांड के फोन को टक्कर देगा। आइए विस्तार से इस फोन के फीचर्स, कीमत और रिविव देखते हैं।

Realme C63 5G Design 

सबसे पहले डिजाइन की बात करें तो Realme C63 5G फोन में  6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz डायनैमिक रिफ्रेश रेट और 625 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस फोन का डिज़ाइन काफी स्लिम और स्टाइलिश है जिससे इसे हाथ में पकड़ने में बहुत ही अच्छा फील होता है। इसके अलावा इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो भी काफी अच्छा है जिससे आपको और भी बड़ा डिस्प्ले एरिया मिलता है।

- Advertisement -

Realme C63 5G Performance 

वहीं, परफार्मेंस की बात करें तो ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है और कंपनी फोन के लिए तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट और दो साल के सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा कर रही है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टाकोर प्रोससर दिया गया है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। साथ ही, फोन की रैम को भी वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकेगा।

Realme C63 5G Review in Hindi, Features, Price

- Advertisement -

Realme C63 5G Features 

अन्य फीचर्स की बात करें तो Realme C63 5G डिवाइस में पानी और धूल से बचाव वाली आईपी54 रेटिंग, 3.5mm हेडफोन जैक, Bluetooth 5.3, Wi-Fi, डुअल सिम 5G, 4G, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 9 5G बैंड्स, सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Realme C63 5G Camera & Battery 

बैटरी बैकअप के मामले में Realme C63 5G में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो आपको पूरे दिन का बैकअप देती है। इसके साथ ही इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है जिससे आप अपने फोन को जल्दी चार्ज कर सकते हैं। Realme C63 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 32MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है।

- Advertisement -

Realme C63 5G Review in Hindi, Features, Price

Realme C63 5G Price

कीमत की बात करें तो Realme C63 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB/6GB/8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमश: 11,999 रुपये और 12,999 रुपये में आते हैं। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- फॉरेस्ट ग्रीन और स्टारी गोल्ड में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 20 अगस्त को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Realme की ई-स्टोर पर आयोजित की जाएगी।

Realme C63 5G Pros & Cons

Pros

  • Bos Ratio
  • Budget Phone

Cons

  • Camera Quality

Realme C63 5G Review in Hindi

रिविव की बात करें तो Realme C63 5G फोन अपने बजट में अच्छा है। इस प्राइस रेंज के साथ जो फीचर्स मिलते हैं, वो सारे फीचर्स इस फोन में दिए गए हैं। अगर आप थोड़ी देर और रुक सकते हैं तो आप रुक जाइए। इसकी डिटेल्ड रिविव आने के बाद आप इस फोन के बारे में सोच सकते हैं।

Read more: Realme 13 Pro 5G Series Review in Hindi, Features, Price

Review Overview
Good 7.2
Design 7 out of 10
Performance 7 out of 10
Looks 7.5 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
1 Review