Samsung Galaxy A26 5G Review in Hindi: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपनी गैलेक्सी A सीरीज के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A26 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो इस फोन को यूजर्स के लिए काफी खास बनाते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि यह एक मिड बजट स्मार्टफोन है, जो सैमसंग के इन-हाउस चिपसेट Exynos 1380 का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉइड 15 बेस्ड One UI 7.0 पर काम करता है। कंपनी फोन के साथ 6 ओएस अपडेट और 6 साल सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रही है। तो आइए विस्तार से इस फोन के बारे में जानते हैं। इसका डिटेल्ड रिविव देखते हैं तथा जानते हैं कि इस फोन को खरीदना चाहिए या नहीं।
Samsung Galaxy A26 5G Looks & Design
लुक्स और डिजाइन को देखें तो ऊपर की तरफ Samsung Galaxy A26 5G Review स्मार्टफोन में एक 6.7 इंच FHD+ इनफिनिटी-यू सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन दिया गया है। इसका साइज 164x 77.5 x 7.7mm और वजन 200g है। पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जो अन्य सैमसंग के फोन में भी वह डिजाइन देखने को मिलता है।
Samsung Galaxy A26 5G Performance
परफॉर्मेंस की बात करें तो चिपसेट के लिए Samsung Galaxy A26 5G Review में ऑक्टा कोर Exynos 1380 प्रोसेसर लगा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Mali-G68 MP5 GPU का सपोर्ट मिलता है। वहीं, रैम तथा स्टोरेज की बात की जाए तो यह फोन 8GB रैम के साथ ही 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसके अलावा फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन एंड्रॉइड 15 बेस्ड सैमसंग वन UI 7 सपोर्ट के साथ आता है।

Samsung Galaxy A26 5G Camera & Battery
कैमरा सेटअप की बात करें तो Samsung Galaxy A26 5G Review बैक पैनल पर 50MP (f/1.8, OIS) प्राइमरी कैमरा, 8MP (f/2.2) अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 2MP (f/2.4) मैक्रो लेंस का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन को सपोर्ट करता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, और ये 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy A26 5G Features
अन्य फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy A26 5G Review में सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह फोन IP67 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। ओएस की बात करें, फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Samsung One UI 7 पर काम करता है। कंपनी इस फोन के ओएस को 6 अपग्रेड और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी।.
Samsung Galaxy A26 5G Price
कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy A26 5G Review के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है, जबकि इसके 8GB रैम और 256GB मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है। इसे ब्लैक, मिंट, व्हाइट और पीच कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन को फ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A26 5GReview
Pros
- फोन के ओएस को 6 अपग्रेड और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट
- फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेश को सपोर्ट करता है।
- फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 2TB तक बढ़ा सकते हैं
Cons
- इसकी थिकनेस 7.7mm है, जबकि वजन 200 ग्राम है जो की इसे भारी बनाता है।
- इसके स्पीकर में डॉल्बी का सपोर्ट दिया जा सकता था।
- फोन बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। मतलब आपको फोन चार्जर को अलग से खरीदना होगा।
कुल मिलाकर फोन नॉर्मल यूज के लिए अच्छा है। इसे बेहतरीन तो नहीं कहा जा सकता। अगर भविष्य में इसकी कीमत गिरती है तो आप इसे खरीद सकते हैं। अभी के लिए हमारी राय है कि आप इसके अर्टरनेटिव फोन का विकल्प की तलाश कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Series Launch Date, Features, Price in India
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy F14 5G Review in Hindi, Features, Price Details
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy M35 5G Review in Hindi, Features, Price