Vivo V40 Review in Hindi, Features, Price Details

Vivo has launched Vivo V40 and Vivo V40 Pro in India. Let's know in detail about its review, features and price.

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 5 Min Read
5 Min Read
Vivo V40Review
8.2 Good
Review Overview

Vivo V40 Review in Hindi: Vivo ने हाल ही में अपनी V सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस सीरीज के अंतर्गत दो स्मार्टफोन आते हैं जिसमें वीवो वी40 और वीवो वी40 प्रो शामिल हैं। यह दोनों फोन प्रीमियम मिड-रेंज और फ्लैगशिप किलर सेगमेंट में आते हैं। सीरीज को काफी लंबे समय से लॉन्च का इंतजार था। फाइनली दोनों स्मार्टफोन को पेश कर दिया गया है। आइए विस्तार से इस फोन के रिविव, फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

Vivo V40 Design

डिजाइन की बात करें तो वेबसाइट पर सामने आई तस्वीरों के अनुसार दोनों फोन में जैसा डिजाइन होगा। इनमें एक नया कैमरा बम्प दिया गया है जिसकी मोटाई 7.58 मिमी है। इसके अलावा वीवो वी40 में लोटस पर्पल फिनिश के साथ तीन कलर ऑप्शन दिया गया है। सिक्योरिटी के लिहाज से कंपनी ने इसमें कैमरा बम्प के चारों ओर एल्युमिनियम एलॉय फ्रेम और मेटल बेजेल्स की पेशकश की है। डिस्पले की बात करें तो वी40 में 6.78-इंच 1.5K (2800 × 1260 पिक्सल) OLED 3D कर्व्ड स्क्रीन है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट है जो गेमिंग के लिए बेहतरीन है और स्मूथ नेविगेशन को सक्षम बनाता है।

- Advertisement -

Vivo V40 Performance

परफार्मेंस की बात करें तो प्रोसेसर के लिए Vivo V40 Pro में 4nm MediaTek Dimensity 9200+ processor दिया गया है। इसमें 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक का स्टोरेज मिल रहा है। वहीं, Vivo V40 के साथ 4nm Qualcomm Snapdragon7 Gen 3 SoC मिल रहा है। इसमें भी 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक का स्टोरेज दिया गया है। हालांकि, वीवो से उम्मीद थी कि फोन में इस बार किसी नए चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ जो थोड़ा निराश करता है।

Vivo V40 Review in Hindi, Features, Price Details
Vivo V40

Vivo V40 Camera and Battery

कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo V40 में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप में OIS और f/1.88 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर और f/2.0 अपर्चर वाला 50MP का Samsung JN1 अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। आगे की तरफ Vivo V40 में ऑटोफोकस और f/2.0 अपर्चर वाला 50MP का सेल्फी कैमरा सेंसर है। वहीं, पावर के लिए बैटरी की बात करें तो इसमें 80W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,500 mAh की बड़ी बैटरी है। फोन को फुल चार्ज होने में करीब 45 से 50 मिनट का समय लगता है।

- Advertisement -

Vivo V40 Price

कीमत को देखें तो Vivo V40 Pro के 8 + 256 वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं इसके 12 जीबी + 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये है। इसे ब्लू और ग्रे शेड में खरीदा जा सकता है। इसकी सेल 13 अगस्त से शुरू होगी। Vivo V40 के 8 + 128 वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। वहीं, 12 +256 जीबी वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है। स्मार्टफोन को ब्लू, पर्पल और ग्रे शेड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसकी सेल 19 अगस्त से शुरू होगी।

Vivo V40 Review in Hindi
Vivo V40

Vivo V40 Review in Hindi

रिविव की बात करें तो कमोबेश कई चीजें पुरानी ही है। यानी की सिवाय कैमरा तथा बैटरी के, लगभग सारे फीचर्स पुराने फोन की तरह ही हैं। प्रोसेसर को लेकर उम्मीद थी कि इसमें नया और अपडेटेड वर्जन चिपसेट दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कुल-मिलाकर कहा जा सकता है कि फोन का परफॉरमेंस, डिस्प्ले क्वालिटी और चार्जिंग स्पीड सभी बेहतरीन हैं। अगर आप इस बजट के आसपास फोन खरीदना चाहते हैं तो आप इस फोन के पीछे जा सकते हैं।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G Review in Hindi, Features, Price

Review Overview
Good 8.2
Design 8.5 out of 10
Performance 8 out of 10
Looks 8 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
1 Review