Samsung Galaxy Z Flip 6 Review in Hindi, Features, Price

Samsung has launched Samsung Galaxy Z Flip 6. Let's know in detail about its features, price, design and performance with a detailed review

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 6 Min Read
6 Min Read
Samsung Galaxy Z Flip 6Review
8.7 Very Good
Review Overview

Samsung Galaxy Z Flip 6 Review in Hindi: Galaxy Unpacked Event 2024 में Samsung ने अपने नए फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Flip 6 को लॉन्च कर दिया है। बुधवार को सैमसंग ने इस फोन का अनावरण किया जिसके बाद इस फोन को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। कंपनी के अनुसार यह फोन फोल्डेबल्स Galaxy AI फीचर्स के साथ-साथ Google के सर्कल टू सर्च फीचर और Gemini AI चैटबॉट के सपोर्ट के साथ आता है। फोन के लॉन्च के बाद Samsung Galaxy Z Flip 6 Review भी सामने आ रहे हैं। आइए विस्तार से इस फोन के फीचर्स और कीमत के साथ-साथ इसके डिजाइन, परफार्मेंस की भी बात करते हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 6 Design

डिजाइन की बात करें तो गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 स्मार्टफोन की डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है। फोन की आपको हल्के बेजेल्स देखने को मिलेंगे। साथ ही फोन पहले से लाइटवेट हो गया है। इसका वजन करीब 187 ग्राम है। Samsung Galaxy Z Flip 6 में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3 और NFC है। फोन को IP48 की रेटिंग मिली है और इसका कुल वजन 239 ग्राम है। सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर तथा साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में Samsung Galaxy Z Flip 6 Review in Hindi काफी बढ़िया है।

- Advertisement -
Samsung Galaxy Z Flip 6 Review in Hindi
Samsung Galaxy Z Flip 6

Samsung Galaxy Z Flip 6 Features, Battery

Galaxy Z Flip 6 में फोल्ड होने पर इस्तेमाल करने के लिए 3.4 इंच की सुपर AMOLED कवर स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×748 पिक्सल और रीफ्रेश रेट 60Hz है। खोलने पर अंदर एक बड़ी 6.7 इंच की Full-HD+ Dynamic AMOLED 2X Infinity Flex डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,640 पिक्सल और रीफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz के बीच है। बैटरी क्षमता Galaxy Z Flip 6 में 4,000mAh है लेकिन ये 25W वायर्ड चार्जिंग, Fast Wireless Charging 2.0 और Wireless Power Share को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 Performance

प्रोसेसर की बात करें तो इस फ्लिप फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ से लेकर 3.3गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। Galaxy Z Flip 6 में Android 14 पर बेस्ड Samsung One UI 6.1.1 स्किन पर फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो One UI 6.1.1 के साथ मिलकर काम करता है। कुल मिलाकर फोन Samsung Galaxy Z Flip 6 Review in Hindi की प्रोसेसर अच्छा है।

- Advertisement -
Samsung Galaxy Z Flip 6 Review in Hindi
Samsung Galaxy Z Flip 6

Samsung Galaxy Z Flip 6 Software

सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये फोल्डेबल फोन लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, जिसके ऊपर Samsung का अपना One UI 6.1.1 इंटरफेस है। अच्छी बात ये है कि Samsung ने दोनों फोन्स को अगले सात साल तक Android के नए वर्जन और सुरक्षा अपडेट देने का वादा किया है। यह फोन AI तकनीक से लैस है जो ओवरआल परफॉर्मेंस को इम्प्रूव करने के साथ ही ग्राफिक्स भी बेहतर बनाता है। वहीं फोन में अप्रगेडेड वैपर चेंबर कूलिंग सिस्टम भी मौजूद है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 Camera

Galaxy Z Flip 6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल वाला है। इसके साथ ऑटोफोकस और OIS भी मिलेगा। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला है। अंदर की स्क्रीन में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy Z Flip 6 Review in Hindi की कैमरा क्वालिटी काफी बढ़िया है।

- Advertisement -
Samsung Galaxy Z Flip 6 Review in Hindi
Samsung Galaxy Z Flip 6

Samsung Galaxy Z Flip 6 Price

Galaxy Z Flip 6 को 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है, जिसकी कीमत $1,099 (लगभग 91,800 रुपये) है। वहीं, 512GB स्टोरेज वाले दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,219 (लगभग 1,01,800 रुपये) है। Galaxy Z Flip 6 की बिक्री ब्लू, मिंट, सिल्वर शैडो और येलो कलर ऑप्शन में मौजूद होगा। इन दोनों फोन के लिए प्री-ऑर्डर लेना कंपनी ने शुरू कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, इन दोनों फोन की ब्रिक्री 24 जुलाई से शुरू होगी।

Samsung Galaxy Z Flip 6 Review in Hindi

Galaxy Z Flip 6 Review की बात करें तो इसके डिजाइन में बदलाव किया गया है। फोन को हल्का और कम बेजल्स बनाए गए हैं। इसके प्रोसेसर को और तगड़ा बनाया गया है। इसे कई एआई फीचर्स के साथ जोड़ा भी गया है। कैमरा की बात करें तो कैमरा क्वॉलिटी देता है। हालांकि, कीमत काफी ज्यादा है। अगर आपका बजट काफी ज्यादा है और और सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन का इंतजार कर रहे थे तो आप इसको खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आप एक सस्ते 5जी फोन चाहते हैं तो आपके लिए दूसरा विकल्प हो सकता है।


ये भी पढ़ें: 

Samsung Galaxy Z Fold 6 Review in Hindi, Features, Price

Samsung Galaxy C55 Review in Hindi, Features, Price

OPPO K12x Review in Hindi, Features, Price

Vivo T3x 5G Review in Hindi, Design, Performance, Features

Review Overview
Very Good 8.7
Performance 9 out of 10
Design 8.5 out of 10
Quality 8.5 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
1 Review