Sarfira Movie Review in Hindi, Story, Acting, Collection

Akshay Kumar's film Sarfira is releasing in theatres today. If you are also planning to watch it, then see the review

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 6 Min Read
6 Min Read
3.3 average
Review Overview

Sarfira Movie Review in Hindi: ‘ओएमजी 2’ को छोड़ बाकी कई फिल्मों में फ्लॉप रहने वाले एक्टर अक्षय कुमार एक और फिल्म लेकर आए हैं जिसे 12 जुलाई को सिनेमाघरो में रिलीज की जा चुकी है। दरअसल, अक्षय ने फिल्म ‘सरफिरा’ से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी है। अगर आप इस फिल्म के बारे में कुछ नकारात्मक सोच रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। फिल्म ने शुरुआत से जो रफ्तार पकड़ी, वह क्लाइमैक्स तक जारी रही है। यह फिल्म एक परफेक्ट एंटरटेनमेंट कॉम्बो है। फिल्म आपको अपनी सीट से हिलने नहीं देगी। आइए विस्तार से इस फिल्म के रिविव (Sarfira Movie Review in Hindi) के बारे में जानते हैं।

Sarfira Movie

अक्षय कुमार की सरफिरा साउथ की सोरारई पोटरु की हिंदी रीमेक है जिसे सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने ओरिजनल फिल्म को भी डायरेक्ट किया था। सुधा कोंगरा ने फिल्म को पूरी शिद्दत के साथ बनाया है। फिल्म (Sarfira Movie Review in Hindi) की कहानी भी प्रेरक रखी है। दोनों फिल्मों में फर्क बस इतना है कि ‘सरफिरा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और ‘सूररै पोट्रू’ को सीधे ओटीटी पर रिलीज किया गया। मालूम हो कि तमिल अभिनेता सूर्या को चार साल पहले रिलीज फिल्म ‘सूररै पोट्रू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला।

- Advertisement -
  • फिल्म- सरफिरा
  • डायरेक्टर- सुधा कोंगारा
  • निर्माता- विक्रम मल्होत्रा , सुधा कोंगारा और सूर्या
  • लेखक- सुधा कोंगारा, शालिनी उषादेवी और पूजा तोलानी
  • एक्टर्स- अक्षय कुमार, राधिका मदान, परेश रावल, सीमा बिस्वास

Sarfira Movie Story

कैप्टन गोपीनाथ की पुस्तक ‘सिंपली फ्लाई’ में उल्लिखित घटनाओं पर यह फिल्म बनी हैं। फिल्म ‘सरफिरा’ की कहानी महाराष्ट्र के इर्द-गिर्द घूमती है। इस वजह से भई अक्षय कुमार, उनके दोस्त और उनकी पत्नी बनी राधिका मदान सब मराठी मिश्रित हिंदी बोलते हैं। फिल्म की कहानी वाकई एक प्रेरक कहानी है लेकिन इस कहानी का खास बात ये है कि एयर डेक्कन की देखा देखी देश में शुरू हुई तमाम एयरलाइंस बंद हो चुकी हैं। खुद एयर डेक्कन भी अब सेवा में नहीं है। यह फिल्म (Sarfira Movie Review in Hindi) भ्रष्टाचार की कहानी कहती है और इस बात का उल्लेख बार बार करती है।

- Advertisement -

फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो अपनी खुद की एयरलाइंस खोलना चाहते है जिसके जरिए वह आम लोगों को आधे दामों पर हवाई टिकट उपलब्ध करा सके और उसकी भूमिका में आपको अक्षय कुमार नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी कैप्टन गोपीनाथ की किताब ‘सिंपल फ्लाई: ए डेक्कन ओडिसी’ पर आधारित है।

sarfira movie review

- Advertisement -

Sarfira Movie Acting

अक्षय कुमार की काबिलियत में कोई शक नहीं है। वह कमाल के अभिनेता हैं। इसके पहले भी वह असल जिंदगी से प्रेरित फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। ‘पैडमैन’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘मिशन रानीगंज’, ‘केसरी’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी कई फिल्मों में उन्होनें एक्टिंग की है जहां उनकी फिल्में असल जिंदगी की कहानियों पर आधारित होती है। हालांकि, वह इस बार Sarfira Movie Review in Hindi रोल में अच्छे नहीं लगे हैं। ऐसा लगता है कि जबरदस्ती उनसे यह रोल करवाई गई है।

उनके अलावा ‘सरफिरा’ में तारीफ के काबिल काम अक्षय कुमार के दोस्त बने दोनों कलाकारों ने किया है। प्रकाश बेलवाडी और सीमा बिस्वास को परदे पर देखना काफी सुखद है। अक्षय कुमार और राधिका मदान के अलावा परेश रावल और सीमा बिस्वास सहित तमाम सितारों ने अपने-अपने किरदारों के साथ इंसाफ किया है। सभी की एक्टिंग आपको परफेक्ट लगेगी।

Sarfira Movie Review in Hindi

Sarfira Movie Detailed Review

कुल मिलाकर Sarfira Movie Review in Hindi की बात करें तो ‘सरफिरा’ को देखने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप क्लीन स्लेट के साथ सिनेमाघरों में जाएं। अगर ‘सोरारई पोटरु’ के साथ तुलनात्मक अध्ययन करने के लिए ‘सरफिरा’ देखने जा रहे हैं तो मत जाइए, क्योंकि उससे सिनेमा देखने का पूरा मक़सद ही खराब हो जाता है। न ही एक्टर की निजी विचारधाराओ के आधार पर उसकी फिल्म को जज कर अपनी राय कायम करें। ‘सरफिरा’ को खालिस सिनेमा की कसौटी पर कसें।


ये भी पढ़ें: 

Kalki 2898 AD Movie Review in Hindi, Story, Budget

Srikanth Movie Review in Hindi, Story, Acting, Box Office

Ruslaan Movie Review in Hindi, Story, Acting, Ratings


 

Review Overview
average 3.3
Acting 3.5 out of 5
Story 3 out of 5
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
2 Reviews