Tata Curvv ICE Review in Hindi: Tata Motors की नई कूपे एसयूवी Tata Curvv ICE बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। टाटा मोटर्स की इस एसयूवी से 2 सितंबर को पर्दा उठ रही है। खास बात यह है कि इस महीने की 7 अगस्त को कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया था। यह एक मिड-रेंज सेगमेंट की कार है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद करने वाले हैं। रिपोट्स के मुताबिक यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही ऑप्शन्स में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार को 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर TGDi टर्बो इंजन के साथ उतारा जा सकता है। आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।
Tata Curvv ICE की डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो टाटा कर्व मोटर्स नए एटलस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसके ICE और EV वेरिएंट के फ्रंट ग्रिल के ऊपर एक स्लीक LED DRL बैंड दिया गया है। इसमें इंडिकेटर सहित सभी लाइटिंग LED दी गई है। ICE वेरिएंट के फ्रंट नोज़ में एयर वेंट, क्रोम एम्बेलिशमेंट, फ्रंट सेंसर और कैमरे देखने के लिए मिल सकते हैं। दोनों वेरिएंट में कूप की सिग्नेचर स्लोपिंग रूफलाइन, प्रीमियम फ्लश डोर हैंडल और 18-इंच एलॉय व्हील लगाए गए हैं। गाड़ी के पीछे की तरफ रूफ स्पॉइलर के साथ कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स लगाए गए हैं।
Tata Curvv ICE का इंजन क्षमता
टाटा कर्व ICE को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इन चीनों इंजन में छह-स्पीड मैनुअल या सात-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने के लिए मिल सकता है।
- 1.2-लीटर TGDI टर्बो पेट्रोल इंजन- 123bhp पावर और 225Nm टॉर्क
- 1.2-लीटर टर्बो इंजन- 118bhp पावर और 170Nm टॉर्क
- 1.5-लीटर डीजल इंजन- 116bhp पावर और 260Nm टॉर्क
Tata Curvv ICE के फीचर्स
टाटा कर्व ICE को चार बेसिक वैरिएंट में पेश किया जा सकता है, जो स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और एक्म्पलिश्ड होगीं। इंटीरियर का थीम डुअल-टोन बरगंडी और ब्लैक कॉम्बिनेशन देखने के लिए मिल सकता है। इसमें चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नौ-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: HONOR Magic 6 Pro Review in Hindi, Features, Price Details