Redmi 14C Review in Hindi, Features, Price, Pros & Cons

With great features, Xiaomi has launched Redmi 14C in the global market. lets see its Features, Price, Review in Hindi

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 5 Min Read
5 Min Read
Redmi 14CReview
7.2 Good
Review Overview

Redmi 14C Review in Hindi: दिग्गज टेक ब्रांड शाओमी ने अपने ग्राहकों के लिए मार्केट में एक नया फोन लॉन्च किया है। शानदार फीचर्स के साथ शाओमी ने Redmi 14C को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है जिसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं जो इस फोन को काफी खास बनाते हैं। इस फोन के साथ 6.88 इंच का बड़ा डिस्प्ले, Helio G81 चिपसेट आता है। आइए विस्तार से इस फोन की रिविव (Redmi 14C Review), फीचर्स, कीमत और बाकी डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Redmi 14C Features & Performance

सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो Redmi 14C फोन में 6.88 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है जो कि एक IPS LCD पैनल है। इसमें HD+ रिजॉल्यूशन है और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। वहीं, प्रोसेसर के लिए इस शानदार फोन में मीडियाटेक के Helio G81 चिपसेट दिया गया है। इसे 8 जीबी तक रैम, और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 MC2 GPU इसमें मिलता है। वहीं, स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी फोन में दिया गया है। कुल मिलाकर Redmi 14C Review in Hindi की परफार्मेंस बढ़िया है।

- Advertisement -
Redmi 14C Review in Hindi, Features, Price, Pros & Cons
Redmi 14C

Redmi 14C Camera and Battery Backup

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर पैनल में LED फ्लैस के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। कंपनी ने मेन कैमरा के रुप में 50MP लेंस कैमरा दिया है। इसके साथ एक और कैमरा मिल रहा है। वहीं, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए कंपनी 13MP का फ्रंट कैमरा दे रही है। इसमें कंपनी HDR सपोर्ट भी दे रही है। कैमरा को लेकर कहें तो कुल मिलाकर फोन का कैमरा अच्छा है। यह डिसेंट फोटो निकालता है।

बैटरी बैकअप के लिए इस फोन में कंपनी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी दे रही है। सिक्योरिटी के लिए कंपनी फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको ड्यूल सिम सपोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और एनएफसी जैसे फीचर्स मिल रहें है।

- Advertisement -

Redmi 14C Price

कीमत की बात करें तो Redmi 14C की कीमत 4 जीबी रैम, 128 स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए CZK 2,999 (लगभग 11,000 रुपये) से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट में 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज मिलती है जिसकी कीमत CZK 3,699 (लगभग 13,500 रुपये) है। फोन को कंपनी ने Midnight Black, Sage Green, Dreamy Purple, और Starry Blue कलर वेरिएंट्स में पेश किया है। फोन Czechia में खरीद के लिए उपलब्ध है। कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर भी इसे लिस्ट किया गया है। कुल मिलाकर इस फोन Redmi 14C Review in Hindi की कीमत सही है।

Redmi 14C Review in Hindi, Features, Price, Pros & Cons
Redmi 14C

Redmi 14C Pros & Cons

Pros

  • Battery Backup: इस स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा देर तक टिकती है।
  • Gaming Performance: आप इस स्मार्टफोन से आराम से गेम खेल सकते हैं।

Cons

  • Camera Quality: फोन का कैमरा अच्छा है। यह डिसेंट फोटो निकालता है।
  • Display: इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले काफी बड़ी है जिससे काम करने में कोई दिक्कत नहीं आती।

Redmi 14C Review in Hindi

रिविव की बात करें तो कुल मिलाकर यह फोन काफी अच्छा है। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं हैं। देखना होगा कि भारत में यह फोन किस कीमत पर पेश की जाएगी। इसके अलावा भारत में लॉन्च होने वाले इस फोन के वेरिएंट में फीचर्स भी अलग हो सकते हैं। ऐसे में इसके लिए अभी और इंतजार करना होगा।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें: Realme C63 5G Review in Hindi, Features, Price

Review Overview
Good 7.2
Performance 7 out of 10
Design 7.5 out of 10
Looks 7 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
Leave a review