Top 05 Upcoming Bollywood Movies in January 2025 in Hindi: नमस्कार दोस्तों ! Ratingswala: Ratings and Reviews के एक और ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है जहां पहले ही महीने यानी जनवरी में ही एक से बढ़कर एक Bolllywood Movies रिलीज हो रही हैं। कई Upcoming Bollywood Movies जैसे कि गेम चेंजर, फतेह, आजाद सिनेमाघरों में पहले ही दस्तक दे चुकी हैं। लेकिन कई मूवी (January 2025 Bollywood Movie) ऐसे भी हैं जिन्हें जनवरी में रिलीज होना है और वह रिलीज होने ही वाले हैं। तो चलिए Upcoming bollywood movies 2025 of january in india की लिस्ट देखते हैं जो अभी तक रिलीज नहीं हुई है।
Top 05 Upcoming Bollywood Movies in January 2025 in Hindi
इस लिस्ट में आपको January 2025 Upcoming Bollywood Movies में आने वाली फिल्मों और उनकी रिलीज डेट जैसी जानकारी दी गई है। इस लिस्ट में इमरजेंसी, स्काई फोर्स, देवा और हिसाब बराबर जैसी फिल्म शामिल है। तो आइए सभी के बारे में संक्षिप्त जानकारी पढ़ते हैं।
कंगना की ‘इमरजेंसी’ रिलीज डेट
कंगना रनौत के डायरेक्शन और एक्टिंग वाली ‘इमरजेंसी’ एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जो साल 1975 से 1977 तक भारत के आपातकाल के दौरान की राजनीतिक उथल-पुथल को दिखाती है। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं, जो भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण पलों और उनके नेतृत्व के हालात को दर्शाती है। सेंसर बोर्ड के मुद्दों और इसके विषय को लेकर हुए विवादों की वजह से ये फिल्म 6 सितंबर, 2024 को रिलीज नहीं हो पाई और अब ये 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

और पढ़ें: Bastar: The Naxal Story Ratings and Reviews
‘स्काई फोर्स’ की रिलीज कब
अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी द्वारा निर्देशित ‘स्काई फोर्स’ इसी महीने 24 जनवरी, 2025 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ होगी। मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा निर्मित, इस एक्शन फिल्म में अक्षय कुमार, निमरत कौर, सारा अली खान और वीर पहाड़िया हैं, जो पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के 1965 के हवाई हमले पर बेस्ड है।

शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ की रिलीज
शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ भी जनवरी में रिलीज हो रही फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ‘देवा’ में शाहिद कपूर एक खतरनाक पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं जबकि पूजा हेगड़े एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभा रही हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म पहले 14 फरवरी 2024 को ही रिलीज होनेवाली थी लेकिन फिर किसी वजह से इसकी रिलीज डेट लंबी खिसक गई। जी स्टूडियोज की इस फिल्म में शाहिद कपूर का रोल डार्क और खतरनाक होगा।

‘हिसाब बराबर’ कब होगी रिलीज
हिसाब बराबर एक आगामी बॉलीवुड थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन अश्विनी धीर द्वारा किया गया है। इस फिल्म का पहला स्क्रीनिंग 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) गोवा में नवंबर में हुआ था, जहां इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म की कहानी भ्रष्टाचार और सिस्टम के अन्याय पर आधारित है। ज्योति देशपांडे, शरद पटेल और श्रेयान्शी पटेल ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

ये भी पढ़ें: Yodha Movie Review : कहानी से लेकर स्टारकास्ट के प्रदर्शन तक
आप हमारी दूसरी साइट Poemswala को भी विजिट कर सकते हैं जहां आपको कविता, शायरी, स्टेट्स और कोट्स पढ़ने को मिलेंगे। यहां तक पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!