Vivo V40e 5G Features, Price, Review in Hindi: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने लेटेस्ट फोन Vivo V40e 5G को भारत में आज दोपहर 12 बजे लॉन्च कर दिया है। वीवो ने ये भी ऐलान किया है कि इस फोन को फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। इसमें कई तमाम फीचर्स दिए गए हैं जो ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है।
वीवो की वी सीरीज का यह फोन अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ ग्राहकों को लुभाने वाला है। Vivo V40e को Vivo V30e का अपग्रेड मॉडल कहा जा रहा है। इससे पहले अगस्त में कंपनी ने Vivo V40 Pro और Vivo V40 को पेश किया था अब इसी सीरीज में ये नया फोन आ गया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo V40e 5G के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले डिस्प्ले के लिए V40e में 6.77-इंच का फुल-एचडी+ (2,392 x 1,080 पिक्सल) 3D कर्व्ड डिस्प्ले होगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 93.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, HDR10+ सपोर्ट और SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन होगा। फोन में AMOLED स्क्रीन 4,500nits की पीक ब्राइटनेस लेवल और 1,200nits का हाई ब्राइटनेस मोड होगा।
चिपसेट की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 7300 SoC के साथ कम से कम 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया जाएगा, जो Vivo V30e के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC पर अपग्रेड है। इसमें आपको रॉयल ब्रॉन्ज और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन मिलेगा।
Vivo V40e: A sneak peek at its specs and design
– 6.77″ 120Hz HDR10+
– 50MP Eye-AF Group Selfie Camera
– 50MP primary camera with OIS
– 8MP ultrawide
– 4K recording capability with Hybrid Image Stabilization
– 5,500 mAh battery with 80W charging
– 7.49mm thin, weigh 183g… pic.twitter.com/avlZYKyKFe
— Featurverse (@featurverse) September 18, 2024
Vivo V40e 5G का कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो वीवो वी40ई एक ऑरा लाइट यूनिट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा जो अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आएगा। फ्रंट कैमरे में 50-मेगापिक्सल का सेंसर होगा। वहीं, पावर के लिए Vivo V40e 5G में आपको पॉवरफुल बैटरी मिलने वाली है।
टीजर के मुताबिक इस फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5500mAh की बैटीर मिलेगी। स्मार्टफोन के साथ आपको इसमें 80W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। एक बार फुल चार्ज होने पर यह आपको 98 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देगा।
Vivo V40e 5G की कीमत
कीमत की बात करें तो हैंडसेट को 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वैरिएंट में पेश किया जाएगा। देश में इसकी कीमत 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।
खबरें अपडेट की जा रही हैं…
ये भी पढ़ें: Vivo V40 Review in Hindi, Features, Price Details