Shaitaan Movie Review : पैसा बर्बाद या वसूल ?

Shaitaan Movie Review | Ratings Wala Review

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 7 Min Read
7 Min Read
Shaitaan Film Review
Highlights
  • 08 मार्च 2024 को फिल्म शैतान सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है।
  • इस लेख में हमने फिल्म शैतान का Review किया है।
3.5 Average
Review Overview
Trailer

Shaitaan Movie Review: विकास बहल निर्देशित फिल्म शैतान आज सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। अजय देवगन की यह फिल्म गुजराती साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘वश’ का रीमेक है। इस साल रिलीज होने वाली सुपरस्टार अजय देवगन की यह पहली फिल्म भी है। यह मूवी काला जादू, टोना-टोटका, वशीकरण पर आधारित है। ‘शैतान’ कहता है कि जरूरी नहीं कि जो दिखता नहीं है, वो होता भी नहीं है। फिल्म का केंद्र यही काला जादू है जो एकाएक एक हंसते-खेलते परिवार की जिंदगी में भूचाल ला देता है।

Shaitaan Movie Review

 

मूवीशैतान (Shaitaan Movie Review)
रिलीज डेट08 मार्च 2024
IMDB रेटिंग8.4
भाषाहिंदी
कलाकारअजय देवगन, ज्‍योतिका, आर माधवन, जानकी बोधीवाला, अंगद राज
निर्देशकविकास बहल
लेखकआमिल कियान खान, कृष्णदेव याग्निक
निर्माताअजय देवगन

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर Shaitaan हुआ रिलीज

काफी दिनों से अजय देवगन की Shaitaan Movie का लोगों और उनके फैंस को इंतजार था। आठ मार्च को महाशिवरात्रि के पवित्र अवसर इस फिल्म को सिनेमाघरो में जगह दी है। यह एक हॉरर शैली की फिल्म है जिसे लोग बड़े पर्दे पर देखने वाले हैं। साथ ही अजय देवगन और आर माधवन ने भी काफी समय बाद इस तरह की फिल्म की है। आज इस लेख में हम Shaitaan Movie Review देखेंगे।

इस फिल्म की एडवांस बुकिंग तो काफी अच्छी हुई थी। अब चूंकि इस फिल्म को रिलीज भी कर दिया गया है इसलिए लोगों की जमकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं।

 

ये भी पढ़ें : Accident Or Conspiracy Godhra Movie Reviews

 

कैसी है Shaitaan Movie की कहानी

लेखक आमिल के खान और कृष्णदेव याग्निक के Shaitaan Movie Review में कहानी एक ऐसे शख्स की होती है जो अपने परिवार के साथ पहाड़ी पर पिकनिक मनाने जाता है। वहां एक शख्स उनके बच्चों को बहलाकर अपने वश में कर लेता है। वो बार-बार अजय देवगन से उनकी बेटी की बली देने की बात करने लगता है। मगर अजय देवगन अपनी बेटी को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देता है। हालांकि, फिल्म का पहला हाफ अच्छा है, लेकिन मध्यांतर के बाद कहानी लड़खड़ा जाती है। फिल्म के डायलाग भी कुछ खास नहीं हैं।

Shaitaan Movie Review : पैसा बर्बाद या वसूल ?
Shaitaan Movie Review | Ratings Wala

 

दर्शकों को कैसी लगी अजय देवगन की यह फिल्म

दर्शकों ने बताया है कि ‘Shaitaan Movie Review’ मूवी उन्हें कैसी लगी है? आज का दिन भी काफी खास है। आज बाबा भोले शंकर का दिन है। और दिग्गज अभिनेता अजय देवगन भी शिव के काफी बड़े भक्त हैं। इसी तरह फिल्म की कहानी में भी यह दर्शाया गया है कि बुराई पर अच्छाई की जीत होती है। अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

 

ये भी पढ़ें : Crew Movie Ratings and Reviews, Story, Starcast, Budget

 

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया एक्स पर Shaitaan Movie Review करते हुए एक यूजर लिखते हैं कि, शैतान काफी शानदार मूवी है जो आपको अपनी सीट पर बैठे रहने के लिए मजबूत करता है। एक यूजर लिखते हैं कि, इस फिल्म में एक्टिंग काफी शानदार की गई है। खासकर फिल्म में मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ज्योतिका की भी खूब सराहना की जा रही है। एक यूजर ने बताया है कि इस फिल्म का पहला हाफ काफी शानदार रहता है। दूसरे हॉफ में एवरेज लेकिन तीसरे हाफ तक जाते जाते यह मूवी ठंडा पड़ जाती है।

Shaitaan Movie Review : पैसा बर्बाद या वसूल ?
Shaitaan Movie Review | Ratings wala

आर माधवन ने निभायी है खलनायक की भूमिका

अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में आर माधवन ने भी मुख्य किरदार निभाया है। माधवन पहली बार हिंदी सिनेमा में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। उनका इस तरीके से परदे पर आना भी एक अलग तरह का आकर्षण है। काला जादू और वशीकरण देश में मौजूद है और उसपर फिल्म (Shaitaan Movie Review) में विलेन का किरदार निभाना भी काफी बड़ी बात है जिसे माधवन ने करके दिखाया है। हिंदी सिनेमा की घिसी-पिटी लीक की तरह यहां पर पुलिस लाचार और बेबस है। आखिर में आकर पुलिस नायक की बहादुरी की तारीफ करती है।

 

ये भी पढ़ें : Ola AI Chatbot Krutrim : ChatGPT और Gemini को टक्कर देगा Ola का ये चैटबॉट

 

एक बेहतरीन विषय पर बनी है यह फिल्म

एक बहुत ही उम्दा, रोचक और जुगुप्सा जगाने वाले बेहतरीन विषय पर बनी ये एक फिल्म उतनी भी अच्छी नहीं है। हालांकि, Shaitaan Movie Review के संवाद को प्रभावी नहीं बना पाया गया है।ट्रेलर को देखकर जीतना आशा और क्यास लगाए जा रहे थे, उसमें ये फिल्म पीछे रह गई है। अभिनय के मामले में अजय देवगन की बेटी के किरदार में जानकी बोदीवाला का अभिनय काफी बढ़िया है।

Shaitaan Movie Review : पैसा बर्बाद या वसूल ?
Shaitaan Movie Review | Ratings Wala

फिल्म की कहानी और एक्टिंग लोगों को नहीं आई पसंद

कुछ कुछ जगहों पर आर माधवन का किरदार भी काफी बढ़िया है लेकिन उसके अलावा कुछ खास नहीं रह जाता है। Shaitaan Movie Review के पहले इंटरवल के बाद अजय और माधवन की एक्टिंग एकदम से धड़ाम हो जाती है। कुल मिलाकर फिल्म ठीक-ठाक है। जबरदस्ती का दृश्यम टच देने की कोशिश की गई है। ज्यादा की उम्मीद करेंगे तो आपको निराशा ही हाथ लगने वाली है। लोगों ने ट्रेलर देखकर जो अनुमान इस फिल्म से लगाया था, फिल्म देखने के बाद वो तार तार हो जाएगा।

फिल्म का सकारात्मक पहलू

  • फिल्म का विषय काफी शानदार है।
  • जानकी बोदीवाला का अभिनय काफी बढ़िया है।
  • अजय देवगन पर दृश्यम वाले पापा कहीं-कहीं हावी हो जाते हैं।

फिल्म का नकारात्मक पहलू

  • फिल्म का अंत लॉजिक से परे लगता है।
  • फिल्‍म के संवाद भी प्रभावी नहीं बन पाए हैं।

ये भी पढ़ें : Gauraiya Live Hindi Movie Review | Ratings, cast & Crews

हमारे दूसरे वेबसाइट को देखने के लिए यहां क्लिक करें : Poems Wala 

 

- Advertisement -

 

Review Overview
Average 3.5
Criteria 3.5 out of 5
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
3 Reviews