Phir Aayi Hasseen Dillruba Movie Review in Hindi, Story, Acting, Budget Details

Bollywood's most awaited romantic thriller film 'Phir Aayi Haseen Dilruba' has been released today i.e. on 9th August. Let's see the review, acting, story, budget of the movie..

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 5 Min Read
5 Min Read
Phir Aayi Haseen DilrubaReview
3.5 Good
Review Overview

Phir Aayi Hasseen Dillruba Movie Review in Hindi: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ आज यानी 9 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मेस्सी और सनी कौशल मुख्य भूमिका में हैं। गौरतलब है कि यह फिल्म साल 2021 की रोमांटिक थ्रिलर ‘हसीन दिलरुबा’ का सीक्‍वल है। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। कहानी एक बार फिर प्यार, धोखे और जुनून की बानगी है।

Phir Aayi Hasseen Dillruba Direction

फिल्म की बात करें तो फिर आई हसीन दिलरुबा में इस बार हर्षवर्धन राणे की जगह सनी कौशल को दी गई है। सनी कौशल फिल्म में कई ट्विस्ट लेकर आएंगे। इस बार कहानी में नए किरदार के साथ पुरानी गुत्थी भी सुलझती हुई दिखाई देगी। लव ट्रायंगल के चक्कर में कहानी काफी ज्यादा इंटेंस होने वाली है और आखिर में हसीन दिलरुबा किसको मिलती है ये जानने के लिए हर कोई बेचैन है। फिल्म का निर्देशन जयप्रद देसाई ने किया है और इस पार्ट के रोमांच और रहस्य को  भी नेक्स्ट लेवल रखा गया है।

- Advertisement -

Phir Aayi Hasseen Dillruba Budget

फिल्म के बजट की बात करें तो इसे लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि फिल्म की बजट 90 करोड़ के आसपास है। बीते दिनों इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे जबरदस्‍त रेस्‍पॉन्‍स मिला। इस नए फिल्‍म की कहानी वहीं से शुरू हो चुकी है, जहां पिछली खत्‍म हुई थी। फिर आई हसीन दिलरुबा’ तापसी और कनिका ढिल्लों का पांचवा कोलेबोरेशन है। इसके पहले उन्होंने साथ में मनमर्जियां, हसीन दिलरुबा, रश्मि रॉकेट और डंकी में साथ काम किया है।

Phir Aayi Hasseen Dillruba Movie Review in Hindi
Phir Aayi Hasseen Dillruba

Phir Aayi Hasseen Dillruba Story

फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा की कहानी की बात करें तो रानी (Taapsee Pannu) अपने पति रिशु यानि विक्रांत मैसी (Vikrant Messay) के साथ अपने लव-मैरिज की एक आकर्षक कहानी गढ़ती है। जिसके बाद रिशु को पता चलात है कि उसकी पत्नी रानी उसको धोखा दे रही हैं।

- Advertisement -

रानी के पति रिशु की हत्या की साजिश को सुलझाने की कोशिश पुलिस करती है। जिसके बाद पुलिस रानी को प्रताड़ित करता है और चाहता है कि वो कबूले की उसने अपने पति की हत्या की है। लेकिन रानी ऐसा नहीं करती हैं वो बहुत चलाकी से झूठ बोल जाती है। रानी मुक्त हो जाती है। अंत में पता चलता है कि रिशू जिंदा हैं। रानी और रिशू ने मिलकर एक उपन्यास से रिशू की मौत की कहानी गढ़ी थी।

Phir Aayi Hasseen Dillruba Acting

फिल्म में एक्टिंग की बात करें तो फिल्म में लव ट्रॉयंगल का जबरदस्त तड़का देखने को मिलता है। तापसी पन्नू, विक्रांत मेस्सी और सनी कौशल ने शानदार काम करते हुए बढ़िया काम किया है। इसके अलावा फिल्म में तापसी पन्नू ने भी कमाल का काम किया है। डायलॉग डिलेवरी भी काफी बढ़िया है। फिल्म में तीनों ने ऐसा काम किया है कि आप फिल्म को अंत तक देखने को मजबूर हो जाएंगे।

- Advertisement -

जिम्मी शेरगिल ने इस फिल्म मृतुन्जय का किरदार निभाया है। अपनी शानदार अदाकारी और डायलॉग बोलने के स्टाइल से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है । पुलिस इंस्पेक्टर किशोर रावत का किरदार निभा रहे आदित्य श्रीवास्तव  ने भी कमाल की एक्टिंग की है। अपने अभिनय से उन्होंने सिद्ध कर दिया है कि वह एक बेहतरीन कलाकार हैं।

Phir Aayi Hasseen Dillruba Movie Review in Hindi
Phir Aayi Hasseen Dillruba

Phir Aayi Hasseen Dillruba Pros & Cons

Pros

  • Acting
  • Dialouge

Cons

  • Story
  • Direction

Phir Aayi Hasseen Dillruba Movie Review in Hindi

कुल मिलाकर फिल्म अच्छा है। लव ट्रायंगल अच्छा दिखाया गया है। फिल्म शुरुआत में थोड़ी बोरिंग जरुर लगती है लेकिन धीरे-धीरे यह रफ्तार पकड़ लेती है। हालांकि, स्टोरी प्रेडिक्टबल लगता है। फिल्म में संगीत सचेत –परंपरा और अनुराग सैकिया का है। बैकग्राउंड म्यूजिक काफी शानदार है और फिल्म की कहानी के साथ सही तालमेल बिठाता है। राजशेखर का लिखा गीत फिल्म के साथ काफी अच्छा बैठता है। आप यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

 ये भी पढ़ें: Bad Newz Movie Review in Hindi, Story, Acting, Budget

Review Overview
Good 3.5
Story 3.5 out of 5
Acting 4 out of 5
Direction 3 out of 5
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
1 Review