Realme 12x 5g Review in Hindi, Features, Price

If you want to buy a Realme phone and your budget is around Rs 15,000, then there is good news for you. Actually, the leading tech company Realme has launched a low budget 5G smartphone named Realme 12X 5G. Whose performance and design is quite good.

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 5 Min Read
5 Min Read
Realme 12x 5g Review in Hindi Ratings wala
7.5 Good
Review Overview

Realme 12x 5g Review in Hindi:- अगर आप एक रियलमी का फोन लेना चाहते हैं और आपका बजट 15,000 रुपये के आसपास है तो आपके लिए ए खुशखबरी है। दरअसल, दिग्गज टेक कंपनी रियलमी ने कम बजट में एक 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका परफार्मेंस और डिजाइन काफी बढ़िया है। इस स्मार्टफोन का नाम Realme 12X 5G है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। गौरतलब है कि इसकी लॉन्चिंग डेट 2 अप्रैल थी जिसे कंपनी ने लॉन्च किया था। ये एमेजोन के साथ साथ फ्लिपकार्ट पर भी मौजूद है। तो चलिए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में…

डिजाइन तथा डिस्प्ले

अगर इसकी डिजाइन की बात करें तो Realme 12x 5g Review in Hindi की डिजाइन  काफी हद तक कंपनी के अन्य स्मार्टफोन्स की तरह ही है। इसमें ज्यादा बदलाव करने की कोशिश नहीं की गई है। बैक पैनल प्लास्टिक का बना हुआ है। हालांकि चमकदार फिनिश दी गई है। फोन का फ्रंट बेजल काफी पतला है, जो डिस्प्ले को बड़ा और बढ़िया बनाती है।

- Advertisement -

हां, अगर डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें आपको एक बड़ी 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिल जाता है। जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है जो काफी स्मूथ और बेहतर स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस देता है। साथ ही, 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिल जाती है जो तेज धूप में भी कारगर है। कुल मिलाकर, डिजाइन और डिस्प्ले के मामले में Realme 12x 5g Review in Hindi बढ़िया है। हालांकि, डिजाइन को और बेहतर बनाया जा सकता था।

Realme 12x 5g Review in Hindi
Realme 12x 5g

ये भी पढ़ें : POCO X6 Neo 5G Ratings and Review in Hindi

- Advertisement -

Realme 12x 5g का परफार्मेंस

परफार्मेंस को देखें तो ये ठीक ठाक काम करता है। Realme 12X 5G में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 6nm चिपसेट के साथ जोड़ा गया है। इससे रोजमर्रा का कार्य आसानी से हो जाता है। लेकिन, ज्यादा एप के इस्तेमाल करने से मोबाइल थोड़ा स्लो जरुर हो जाता है। अगर हाई-एंड गेमिंग का शौक रखते हैं, तो यह फोन (Realme 12x 5g Review in Hindi) शायद आपके लिए उपयुक्त नहीं होगा।

Realme 12X 5G में बेस वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है, वहीं टॉप मॉडल में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 13 पर आधारित Realme UI 3.0 पर चलता है। Realme UI 3.0 कस्टम स्किन काफी कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स और यूजफुल फीचर्स के साथ आता है।

- Advertisement -
Realme 12x 5g Review in Hindi
Realme 12x 5g Review

ये भी पढ़ें : itel S24 Ratings and Reviews in hindi

कैमरा तथा बैटरी

Realme 12X 5G में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। फ्रंट कैमरा 8MP का है। वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें, तो यह फोन 1080p रिजॉल्यूशन में 30fps फ्रेम रेट पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

वहीं, बैटरी की बात करें तो Realte 12X 5G में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन आसानी से चल जाती है। वहीं इस फोन के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है जो इस फोन (Realme 12x 5g Review in Hindi) को और भी खास बना देती है। कंपनी का दावा है कि यह फास्ट चार्जिंग सिर्फ 30 मिनट में बैटरी को 0 से 50% तक चार्ज कर सकती है।

Realme 12x 5g Review in Hindi

अगर इसकी रिविव की बात करें तो अगर आप 15,000 रुपये से कम बजट में 5G स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे हैं, तो Realme 12X 5G एक अच्छा विकल्प है। इसकी खासियतों में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 45W फास्ट चार्जिंग और दमदार बैटरी लाइफ शामिल हैं। हालांकि, कैमरा परफॉर्मेंस इसकी कमजोर कड़ी है।

ये भी पढ़ें : Blackview Oscal Modern 8 Review : कैमरा को लेकर गच्चा खा गई कंपनी

 

Review Overview
Good 7.5
Performance 7.5 out of 10
Design 6.5 out of 10
Build Quality 8.5 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
2 Reviews