Realme Neo 7x 5G Review in Hindi: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने मंगलवार को अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme Neo 7x 5G को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस फोन को फिलहाल चीनी मार्केट में पेश किया है। हालांकि, भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर जानकारी सामने नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन अगले महीने भारत में भी पेश हो सकता है। हैंडसेट क्वालकॉम के नए 4nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर पर चलता है जिसे 12GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है। हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा और 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। आइए विस्तार से Realme Neo 7x 5G Review, Features, Price के बारे में जानते हैं…
Realme Neo 7x 5G Design & Looks
डिजाइन की बात करें तो Realme Neo 7x 5G Review में 6.67-इंच AMOLED फ्लैट स्क्रीन दी गई है। जो FHD+ (2400 x 1080p) रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,000निट्स अधिकतम और 1,200 nits ग्लोबल ब्राइटनेस देती है। इसके साथ 1.5K फ्लैट गेमिंग डिस्प्ले 450ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ दिया गया है। इसमें DC-लाइक डिमिंग और TUV रीनशील्ड स्मार्ट आई-प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स और AI फंक्शंस दिए गए हैं। इसमें 7700 वर्ग मिमी का वेपर कूलिंग चैंबर सिस्टम दिया गया है। यह IP69 रेटिंग के साथ आता है और क्रिस्टल आर्मर ग्लास फीचर मिलता है।
Realme Neo 7x 5G Performance
परफॉर्मेंस की बात करें तो Realme Neo 7x 5G Review में Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर दी गई है जो दुनिया का पहली बार मिल रहा है। इस चिपसेट से 2.3GHz तक अधिकतम क्लॉक स्पीड मिल जाती है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU लगाया गया है। वहीं, स्टोरेज की बात करें तो मोबाइल में आपको स्पीड के लिए 12GB तक LPDDR5 RAM और इंटरनल स्टोरेज के लिए 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज तकनीक मिल जाती है। फोन में और स्पीड प्रदान करने के लिए 12GB वर्चुअल RAM भी मिल रही है। यह Android 15 आधारित Realme UI 6.0 के साथ आता है।
Realme Neo 7x 5G Camera & Battery

Realme Neo 7x 5G Review in Hindi
Realme Neo 7x 5G Pros & Cons
Pros
- Battery
- Cooling Feature
Cons
- Camera
- Price