Samsung Galaxy C55 Review in Hindi, Features, Price

Samsung Galaxy C55 को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। अगर आप 20000 रुपये के ऊपर एक स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आप यहां Samsung Galaxy C55 का Review देख सकते हैं।

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 5 Min Read
5 Min Read
Samsung Galaxy C55Review
Highlights
  • Samsung Galaxy C55 को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। आप यहां इसकी Review देख सकते हैं।
  • सैमसंग का यह फोन Galaxy M55 का रिब्रांड वर्जन है। हालांकि, इसमें कई नए अपडेटेड फीचर्स भी दिए गए हैं।
  • फोन में ग्राहकों को स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक AMOLED Plus डिस्प्ले भी मिलती है
7.5 Average
Review Overview

Samsung Galaxy C55 Review in Hindi: सैमसंग ने अपने घरेलू मैदान में लेटेस्ट फोन Samsung Galaxy C55 को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का यह फोन Galaxy M55 का रिब्रांड वर्जन है। हालांकि, इसमें कई नए अपडेटेड फीचर्स भी दिए गए हैं। इस नए Galaxy C Series के फोन में ग्राहकों को स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है, इसके स्मार्टफोन में एक AMOLED Plus मिलती है, जिसपर आपको एक होल-पंच डिजाइन भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है। 20,000 रुपये के आसपास अगर आप एक फोन की तलाश में हैं तो आप ये भी विकल्प ध्यान में रख सकते हैं। आइए देखते हैं Samsung Galaxy C55 का Review

Samsung Galaxy C55 का डिजाइन और लुक

डिजाइन और लुक को देखें तो सुरक्षा के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सैमसंग का यह फोन Galaxy M55 का रिब्रांड वर्जन है। अन्य फीचर के लिए इस फोन में Dolby Atmos तकनीकी मिलती है। फोन में एक in-display फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है। इसके अलावा सिक्युरिटी के लिए इस फोन में Samsung का Knox Vault फीचर भी मिलता है। ऐसे में स्मार्टफोन (Samsung Galaxy C55 Review in Hindi) का लुक और डिजाइन अच्छा है।

- Advertisement -
Samsung Galaxy C55 Review in Hindi
Samsung Galaxy C55

Samsung Galaxy C55 का डिस्प्ले और प्रोसेसर

Samsung Galaxy C55 स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर आधारित One UI पर रन करता है। स्मार्टफोन में 6.7-इंच की Super AMOLED Plus डिस्प्ले मिलती है, जो 100 निट्स की पीक ब्राइट्निस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। गेमिंग तथा वीडियो देखने के लिए ये स्मार्टफोन का काफी बढ़िया है क्योंकि इसमें बड़ी डिस्पले दी गई है।

प्रोसेसर की बात करें तो हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। इसमें आपको 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। ऐसे में फोन (Samsung Galaxy C55 Review in Hindi) का डिस्प्ले बढ़िया है लेकिन प्रोसेसर के तौर पर इसमें सुधार की गुंजाइश है।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें: Vivo Y200i 5G Review in Hindi, Features, Price

Samsung Galaxy C55 का कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप

फोटोग्रॉफी की बात करें तो Samsung Galaxy C55 स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का प्राइमेरी सेन्सर OIS के साथ, एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में एक 50MP का ही सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

- Advertisement -

वहीं, Samsung Galaxy C55 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में फोन (Samsung Galaxy C55 Review in Hindi) बैटरी के मामले में काफी अच्छा है लेकिन कैमरा 108एमपी का दिया जा सकता था।

Samsung Galaxy C55 Review in Hindi
Samsung Galaxy C55

Samsung Galaxy C55 की कीमत

कीमत की बात करें तो चीनी बाजार में इस फोन के 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 1999 yuan हैं, जो भारतीय मुद्रा में 23,010 रुपए होती हैं। वहीं इसके 12GB + 256GB वैरिएंट की चीनी बाजार में कीमत 2299 yuan हैं, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 26,460 रुपए होती हैं। कीमत के अनुसार इसमें कुछ चीजें अच्छी हो सकती थी। फोन (Samsung Galaxy C55 Review in Hindi) की बात करें तो इसमें कैमरा और प्रोसेसर और बढ़िया दिया जा सकता था।

ये भी पढ़ें: Vivo T3x 5G Review in Hindi, Design, Performance, Features

Samsung Galaxy C55 Review in Hindi

स्मार्टफोन के फीचर्स कमोबेश पुराने फोन के समान ही है। इसमें डिस्प्ले और बैटरी बैकअप बढ़िया है लेकिन कैमरा और प्रोसेसर में कटौती की गई है। अगर आप 20,000 रुपये के ऊपर के फोन देख रहे हैं तो हम कहेंगे कि आप दूसरे फोन को विकल्प के रुप में देख सकते हैं।


ये भी पढ़ें: 

Nubia Flip 5G Review in Hindi, Features and Price

vivo v30e 5g launch confirmed, See Features

Review Overview
Average 7.5
Design 8.0 out of 10
Performance 7.6 out of 10
Quality 7.0 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
1 Review