Srikanth Movie Review in Hindi, Story, Acting, Box Office

Srikanth Movie सिनेमाघरो में रिलीज हो चुका है। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। राजकुमार राव की ये फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छी रेस्पॉस भी मिल रही है। आइए देखते हैं कैसी है ये फिल्म यानी कि Srikanth Movie Review

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 4 Min Read
4 Min Read
Srikanth
3.7 Average
Review Overview

Srikanth Movie Review in Hindi: राजुकमार राव (Rajkumar Rao) की फिल्म Srikanth सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी अच्छा रेस्पॉस मिल रहा है। यह फिल्म दृष्टिबाधित भारतीय उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित है। जिन्होंने बोलैंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की थी। गौरतलब है कि इस फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था तो फैंस का काफी पसंद आई थी। उसी समय से फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। आइए देखते हैं कैसी है श्रीकांत फिल्म (Srikanth Movie Review in Hindi)

श्रीकांत फिल्म की कहानी

श्रीकांत की कहानी एक असली कहानी है जो आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में रहता है। भारत के कई बच्चों की तरह श्रीकांत बोला भी अपनी आखों से देख नहीं सकता। लेकिन वो अपने हौसले और इरादों से बड़े बड़े सपने देखता है। उन्हीं सभी सपनों में से एक सपना देश का पहला नेत्रहीन राष्ट्रपति बनना होता है। उनके इस सपने को पूरा करने के लिए स्कूल में एक टीचर मिलती हैं जो श्रीकांत को खूब मदद करती हैं।

- Advertisement -

वो इस जिंदगी में आगे बढ़ना और मुसीबतों से लड़ना सिखाती हैं। हालांकि, उसके अदंर अहंकार नाम का एक कीड़ा आ जाता है जो उसपर भारी पड़ जाता है। इसी वजह से वह स्कूल से निकल जाता है। बता दें कि श्रीकांत फिल्म में राजकुमार राव के अलावा अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर अहम किरदारों में नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म को जगदीप सिद्धू और सुमित पुरोहित ने लिखा है।

Srikanth Movie Review in Hindi
Srikanth

श्रीकांत फिल्म में एक्टिंग

अभिनय की बात करें तो फिल्म में (Srikanth Movie Review in Hindi) राजकुमार राव ने ठीक ठाक काम किया है। लेकिन वह दृष्टिहीनों के साथ वक्त बिताते तो उस किरदार को और अच्छे तरीके से निभा सकते थे। राजकुमार राव ने पूरी फिल्म में एक ही तरह की लूक में नजर आते हैं जो एक समय के बाद बहुत ही एकांगी लगने लगती है। अलाया एफ ने स्वाति के किरदार में प्रभावित किया है। वह इस फिल्म में भी काफी शानदार लग रही हैं और उनकी एक्टिंग ये दिखाता है कि वो मंझे हुए कलाकार हैं। शरद केलकर की एक्टिंग हमेशा की तरह जबरदस्त है।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें: Ruslaan Movie Review in Hindi, Story, Acting, Ratings

श्रीकांत फिल्म की डायरेक्शन

डायरेक्शन की बात करें तो उसे इस बात से जज किया जा सकता है कि उसे कितनी ईमानदारी से बनाया गया है और एक्टर्स ने उसमें कैसा काम किया है। ऐसे में फिल्म (Srikanth Movie Review in Hindi) डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी ने काफी ईमानदारी के साथ Srikanth की जिंदगी की कहानी को पर्दे पर उतारा है। फिल्म पर उनकी पकड़ दिखती है। वो इससे पहले सांड की आंख और स्कैम 2003 डायरेक्ट कर चुके हैं। उनके पास राइटिंग का लम्बा अनुभव है और ये उनके डायरेक्शन में दिखता है।

- Advertisement -
Srikanth Movie Review in Hindi
Srikanth

Srikanth Movie Review in Hindi

मूवी का फर्स्ट हाफ काफी बढ़िया और इमोशनल है। वहीं सेकंड हाफ काही बोरिंग है। जगदीप सिद्धू और सुमित पुरोहित अगर सेकेंड हाफ को और बेहतर लिखते तो ये इस साल की सबसे शानदार फिल्म बन जाती। Srikanth Movie Review in Hindi में इतना कहा जा सकता है कि अगर आप हॉलीवुड के अलावा देसी और असली कहानियों पर बनी बॉलीवुड फिल्म देखते हैं तो आप इसे देखने सिनेमाघरों में जा सकते हैं।


ये भी पढ़ें: The Family Star Movie Review in Hindi, Ratings, Story, Acting

Review Overview
Average 3.7
Story 3.5 out of 5
Acting 4 out of 5
Direction 3.5 out of 5
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
1 Review