The Family Star Movie Review: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ (The Family Star) आज यानी 05 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) स्टारर यह फिल्म रिलीज होते ही सभी सिनेमाघरो में छा गई है। ‘द फैमिली स्टार’ को वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले दिल राजू द्वारा बनाया जा रहा है, वहीं गोपी सुंदर ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है। इस फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी तीन भाषाओं में रिलीज किया गया है। इस लेख में हम The Family Star Movie Review हिंदी में देखने वाले हैं।
विजय देवरकोंडा समेत कई अन्य कलाकार मौजूद
फिल्म (The Family Star Movie Review) को एक एक्शन एंटरटेनर माना जा रहा है, जिसमें विजय और मृणाल के अलावा जगपति बाबू, अच्युत कुमार, अभिनय, वासुकी, रोहिणी हट्टंगडी और रवि बाबू, दिव्यांश कौशिक, अजय घोष और कई अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गीता गोविंदम’ के बाद विजय देवरकोंडा और निर्देशक परशुराम पेटला ‘द फैमिली स्टार’ में दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं।
एक्स पर लोगों ने दी The Family Star Movie Review
एक्स पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। मिक्सड रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, 80s के स्टाइल की मूवी (The Family Star Movie Review) जिसमें कहानी नैरेशन तथा सीन्न काफी खराब है। तीन घंटे की इस मूवी को बोरिंग करार देते हैं।
#FamilyStar (Telugu|2024) – THEATRE.
Highly outdated 80s style of story & Mega Boring narration with Silly Scenes. VD-Mrunal No Chemistry. 2 Songs, Interval block & couple of fun scenes r gud in this close to 3Hrs running lengthy film. 0 Emotional Connect. Cringe Worthy. WORST! pic.twitter.com/MStzCkfheI
— CK Review (@CKReview1) April 5, 2024
एक अन्य यूजर ने लिखा कि, “अच्छा फर्स्ट हाफ और कॉमेडी ने अच्छा काम किया… विजय और मृणाल की फिल्म में बेस्ट परफॉर्मेंस है। एक अच्छी फैमिली ट्रैक फिल्म। सेकंड हाफ में इमोशन खूबसूरती से काम करता है जो फिल्म को बचाता है।
Completed My Show #Familystar 🎥
Decent first half and Comedy worked well . VD Mrunal at her best ❤️A Good family track Movie, the Interval banger is Really ufff💣🔥🔥
Emotion works beautifully in the 2nd half that saves the movie !
My Rating – 3.5/5 #FamilyStarReview pic.twitter.com/9c06vuRnh6
— Leo Dass (@LeoDasVj) April 4, 2024
एक और ने फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा,
“फैमिली स्टार – फ़र्स्ट हाफ़ अब तक एंटरटेनिंग है!! मुझे लगता है कि जिस तरह से इंटरवल बैंग हुआ है, दूसरे हाफ में ज्यादा एंटरटेनिंग मोमेंट होंगे!”
#FamilyStar Review : The first part of the film is enjoyable and has a strong commercial vibe. The second half picks up more of a playful tone . Emotion connects well with the audience
Second Half > First Half
Impressive performance by Rowdy @TheDeverakonda & @mrunal0801… pic.twitter.com/OM4PmclYHa
— Let’s X OTT GLOBAL (@LetsXOtt) April 4, 2024
परिवारिक माहौल पर बनी है ये फिल्म
एक और यूजर ने फिल्म को ‘कंप्लीट फैमिली एंटरटेनर’ कहा। वहीं इस फिल्म (The Family Star Movie Review) का स्पेशल शो देखने वाले कुछ लोगों ने इसे ब्लॉकबस्टर भी बताया है। बता दें कि फिल्म में विजय को एक पूर्ण पारिवारिक व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है और मृणाल उनके जीवन में एक नए किरायेदार के रूप में आती हैं, फिर जल्द ही परिवार की तरह बन जाती हैं। फिल्म में रोमांस, ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी का भी डोज है। वहीं, विजय और मृणाल के बीच मस्ती और प्यार भरी नोंक-झोंक भी देखने को मिली।
Positives | Negatives |
Light Hearted Comedy | Slow narration |
Mrunal and Vijay Chemistry | Draggy Screenplay |
Beautiful Songs | Pale fights |
ये भी पढ़ें : Yodha Movie Review : कहानी से लेकर स्टारकास्ट के प्रदर्शन तक