Cheapest Cars in India : देश काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। रोज नए-नए कार और बाइक्स भारत में लॉन्च हो रहे हैं। किसी भी बजट कार को खरीदने के लिए लोग मुख्यत: चार चीजें देखते हैं। बेहतर माइलेज, कम कीमत, कम मेंटेनेंस और अच्छी रीसेल वैल्यू। यही सभी चीजें आम आदमी की पसंद बनाती हैं। अगर आप एक ब्रांड न्यू नई कार खरीदना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि भारत की Top 5 Cheapest Cars कौन सी है तो आज हम आपको इस लेख में टॉप पांच Cheapest Cars in India के बारे में बताने वाले हैं। यहां वो कारें है जिसकी बजट 6 लाख रुपये से कम है।
Top 5 Cheapest Cars in India
(1) Maruti Suzuki Alto 800
इस लिस्ट में पहला नाम Maruti की कार Suzuki Alto 800 है। जब भी देश की अपनी सबसे सस्ती कारों (Cheapest Cars in India) की बात होती है, मारुति ऑल्टो 800 का नाम शीर्ष पर आता है। कार के कुल पांच वैरिएंट आते हैं जिनमें स्टैंडर्ड मॉडल सबसे सस्ता है। कंपनी के मुताबिक पेट्रोल इंजन के साथ ये कार एक लीटर में 22.05 किलोमीटर चलती है। कार में सुरक्षा के लिए दो एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एबीएस और ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 3.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से है।
(2) Maruti Suzuki Alto K10
Cheapest Cars in India की लिस्ट में दूसरी सबसे सस्ती कार भी मारुति की है। Suzuki Alto K10 के कुल छह वैरिएंट मार्केट में उपलब्ध है। जिनमें स्टैंडर्ड से लेकर वीएक्सआई प्लस एजीएस तक शामिल हैं। मारुति ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह कार 24.39 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके सबसे सस्ते वैरिएंट में रियर डोर चाइल्ड लॉक, हाई स्पीड अलर्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
(3) Maruti Suzuki S-Presso
मारुती की ये कार इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है। मारुती ने लगातार अपनी पकड़ Cheapest Cars in India में बनायी हुई है। यह कार विभिन्न फीचर्स से लैस है। बनावट में ये छोटी है लेकिन इसकी माइलेज किसी भी व्यक्ति को अपना दिवाना बना लेती है। यह कार 24.76 से 25.30 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 27 लीटर (पेट्रोल) है। कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 4.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। फीचर्स के लिए इसमें हाई स्पीड अलर्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर दिए गए हैं।
(4) Renault KWID
Cheapest Cars in India की इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रेनॉल्ट की क्विड है। साल 2024 में इसके अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया गया है। Renault KWID इस कंपनी की सबसे सस्ती कार है। भारतीय ग्राहक के लिए इसके चार वेरिएंट मार्केट में मौजूद है। इस 5 सीटर कार में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68bhp की अधिकतम पावर और 91Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह 22 किलोमीटर का माइलेज देती है।
(5) Maruti Suzuki Celerio
मारुति की इस नई कार को माइलेज का चैंपियन कहा जाता है क्योंकि यह एक Cheapest Cars in India है। इस कार को चार वैरिएंट LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में बेचा जा रहा है। इसके VXi वैरिएंट में सीएनजी ऑप्शन मिलता है। सेलेरियो में 1-लीटर का 998 सीसी पेट्रोल इंजन मिलता है जो 67 बीएचपी का पॉवर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह कार 26 किमी का माइलेज देती है। इसकी ईंधन टैंक की क्षमता क्रमश 37 लीटर (पेट्रोल) और 55 लीटर (सीएनजी) है।
Movie Review तथा Tech Review के लिए Ratings Wala पर बने रहें। Poems, Quotes, Shayari तथा Status के लिए हमारे दूसरे वेबसाइट Poems Wala को विजिट करें।
ये भी पढ़ें :
- Google’s Audiomojis Feature : गूगल ला रहा है Audiomojis फीचर
- Marvel’s Spider Man 2 PS5 Updates & Review in Hindi
- POCO X6 Neo 5G Ratings and Review in Hindi
- Blackview Oscal Modern 8 Review : कैमरा को लेकर गच्चा खा गई कंपनी