Shaitaan Movie Review: विकास बहल निर्देशित फिल्म शैतान आज सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। अजय देवगन की यह फिल्म गुजराती साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘वश’ का रीमेक है। इस साल रिलीज होने वाली सुपरस्टार अजय देवगन की यह पहली फिल्म भी है। यह मूवी काला जादू, टोना-टोटका, वशीकरण पर आधारित है। ‘शैतान’ कहता है कि जरूरी नहीं कि जो दिखता नहीं है, वो होता भी नहीं है। फिल्म का केंद्र यही काला जादू है जो एकाएक एक हंसते-खेलते परिवार की जिंदगी में भूचाल ला देता है।
Shaitaan Movie Review
मूवी | शैतान (Shaitaan Movie Review) |
रिलीज डेट | 08 मार्च 2024 |
IMDB रेटिंग | 8.4 |
भाषा | हिंदी |
कलाकार | अजय देवगन, ज्योतिका, आर माधवन, जानकी बोधीवाला, अंगद राज |
निर्देशक | विकास बहल |
लेखक | आमिल कियान खान, कृष्णदेव याग्निक |
निर्माता | अजय देवगन |
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर Shaitaan हुआ रिलीज
काफी दिनों से अजय देवगन की Shaitaan Movie का लोगों और उनके फैंस को इंतजार था। आठ मार्च को महाशिवरात्रि के पवित्र अवसर इस फिल्म को सिनेमाघरो में जगह दी है। यह एक हॉरर शैली की फिल्म है जिसे लोग बड़े पर्दे पर देखने वाले हैं। साथ ही अजय देवगन और आर माधवन ने भी काफी समय बाद इस तरह की फिल्म की है। आज इस लेख में हम Shaitaan Movie Review देखेंगे।
इस फिल्म की एडवांस बुकिंग तो काफी अच्छी हुई थी। अब चूंकि इस फिल्म को रिलीज भी कर दिया गया है इसलिए लोगों की जमकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं।
ये भी पढ़ें : Accident Or Conspiracy Godhra Movie Reviews
कैसी है Shaitaan Movie की कहानी
लेखक आमिल के खान और कृष्णदेव याग्निक के Shaitaan Movie Review में कहानी एक ऐसे शख्स की होती है जो अपने परिवार के साथ पहाड़ी पर पिकनिक मनाने जाता है। वहां एक शख्स उनके बच्चों को बहलाकर अपने वश में कर लेता है। वो बार-बार अजय देवगन से उनकी बेटी की बली देने की बात करने लगता है। मगर अजय देवगन अपनी बेटी को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देता है। हालांकि, फिल्म का पहला हाफ अच्छा है, लेकिन मध्यांतर के बाद कहानी लड़खड़ा जाती है। फिल्म के डायलाग भी कुछ खास नहीं हैं।
दर्शकों को कैसी लगी अजय देवगन की यह फिल्म
दर्शकों ने बताया है कि ‘Shaitaan Movie Review’ मूवी उन्हें कैसी लगी है? आज का दिन भी काफी खास है। आज बाबा भोले शंकर का दिन है। और दिग्गज अभिनेता अजय देवगन भी शिव के काफी बड़े भक्त हैं। इसी तरह फिल्म की कहानी में भी यह दर्शाया गया है कि बुराई पर अच्छाई की जीत होती है। अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
ये भी पढ़ें : Crew Movie Ratings and Reviews, Story, Starcast, Budget
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया एक्स पर Shaitaan Movie Review करते हुए एक यूजर लिखते हैं कि, शैतान काफी शानदार मूवी है जो आपको अपनी सीट पर बैठे रहने के लिए मजबूत करता है। एक यूजर लिखते हैं कि, इस फिल्म में एक्टिंग काफी शानदार की गई है। खासकर फिल्म में मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ज्योतिका की भी खूब सराहना की जा रही है। एक यूजर ने बताया है कि इस फिल्म का पहला हाफ काफी शानदार रहता है। दूसरे हॉफ में एवरेज लेकिन तीसरे हाफ तक जाते जाते यह मूवी ठंडा पड़ जाती है।
आर माधवन ने निभायी है खलनायक की भूमिका
अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में आर माधवन ने भी मुख्य किरदार निभाया है। माधवन पहली बार हिंदी सिनेमा में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। उनका इस तरीके से परदे पर आना भी एक अलग तरह का आकर्षण है। काला जादू और वशीकरण देश में मौजूद है और उसपर फिल्म (Shaitaan Movie Review) में विलेन का किरदार निभाना भी काफी बड़ी बात है जिसे माधवन ने करके दिखाया है। हिंदी सिनेमा की घिसी-पिटी लीक की तरह यहां पर पुलिस लाचार और बेबस है। आखिर में आकर पुलिस नायक की बहादुरी की तारीफ करती है।
ये भी पढ़ें : Ola AI Chatbot Krutrim : ChatGPT और Gemini को टक्कर देगा Ola का ये चैटबॉट
एक बेहतरीन विषय पर बनी है यह फिल्म
एक बहुत ही उम्दा, रोचक और जुगुप्सा जगाने वाले बेहतरीन विषय पर बनी ये एक फिल्म उतनी भी अच्छी नहीं है। हालांकि, Shaitaan Movie Review के संवाद को प्रभावी नहीं बना पाया गया है।ट्रेलर को देखकर जीतना आशा और क्यास लगाए जा रहे थे, उसमें ये फिल्म पीछे रह गई है। अभिनय के मामले में अजय देवगन की बेटी के किरदार में जानकी बोदीवाला का अभिनय काफी बढ़िया है।
फिल्म की कहानी और एक्टिंग लोगों को नहीं आई पसंद
कुछ कुछ जगहों पर आर माधवन का किरदार भी काफी बढ़िया है लेकिन उसके अलावा कुछ खास नहीं रह जाता है। Shaitaan Movie Review के पहले इंटरवल के बाद अजय और माधवन की एक्टिंग एकदम से धड़ाम हो जाती है। कुल मिलाकर फिल्म ठीक-ठाक है। जबरदस्ती का दृश्यम टच देने की कोशिश की गई है। ज्यादा की उम्मीद करेंगे तो आपको निराशा ही हाथ लगने वाली है। लोगों ने ट्रेलर देखकर जो अनुमान इस फिल्म से लगाया था, फिल्म देखने के बाद वो तार तार हो जाएगा।
फिल्म का सकारात्मक पहलू
- फिल्म का विषय काफी शानदार है।
- जानकी बोदीवाला का अभिनय काफी बढ़िया है।
- अजय देवगन पर दृश्यम वाले पापा कहीं-कहीं हावी हो जाते हैं।
फिल्म का नकारात्मक पहलू
- फिल्म का अंत लॉजिक से परे लगता है।
- फिल्म के संवाद भी प्रभावी नहीं बन पाए हैं।
ये भी पढ़ें : Gauraiya Live Hindi Movie Review | Ratings, cast & Crews
हमारे दूसरे वेबसाइट को देखने के लिए यहां क्लिक करें : Poems Wala